TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Ahmedabad Plane Crash: ‘हादसे की खबर सबसे पहले मुझे…’, Reem Shaikh ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

रीम शेख से प्लेन क्रैश पर पूछे जाने पर कोई रिएक्शन न मिलने का वीडियो काफी वायरल हुआ। इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया। अब इस मामले में एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सबसे पहले हादसे की खबर को पता लगने की बात करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

Reem Shaikh
Reem Shaikh-instagram

एयर इंडिया के अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एक्ट्रेस रीम शेख सोशल मीडिया पर अचानक विवादों में आ गईं। दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्हें इस क्रैश पर कोई प्रतिक्रिया न देने के लिए ट्रोल किया गया। लेकिन अब रीम ने चुप्पी तोड़ते हुए एक भावुक पोस्ट के जरिए अपना पक्ष रखा है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा उनके लिए सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि काफी पर्सनल था, क्योंकि उनकी सगी बहन एयर इंडिया में काम करती है। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में….

रीम शेख को क्यों किया गया ट्रोल? 

रीम शेख का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर वह थोड़ी असहज और अनजान नजर आईं। इसके बाद कई यूजर्स ने उन्हें इग्नोरेंट और इनसेंसिटिव कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। इस वीडियो को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित जैसे कई लोगों ने भी उनकी लताड़ लगाते हुए उन्हें ट्रोल किया।

इंस्टाग्राम शेयर किया भावुक नोट 

अब रीम शेख ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा और भावुक बयान शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं, वो जान लें कि मेरी बहन एयर इंडिया में काम करती है। जब हादसा हुआ, तो मैं सबसे पहले जानने वालों में से एक थी।” उन्होंने बताया कि उनकी बहन हादसे के बाद घर पर रो रही थी और अपने साथी क्रू मेंबर्स के खोने का दुख मना रही थी। रीम ने अपने बयान पोस्ट में आगे लिखा, “यह मेरे लिए सिर्फ एक हेडलाइन नहीं है, यह मेरे परिवार के लिए बेहद निजी और दर्दनाक अनुभव है।” उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को इस हादसे के बाद पूरी तरह टूटते देखा है, और वही दर्द उन्होंने भी महसूस किया है।

 

पूछे गए सवालों पर भी दी सफाई

रीम ने यह भी साफ किया कि पपराजी ने उनसे सीधे तौर पर प्लेन क्रैश के बारे में सवाल नहीं पूछा था, बल्कि सिर्फ इतना कहा था कि “कल के बारे में कुछ बोलो”। उन्होंने लिखा कि इतनी संवेदनशील घटना पर बिना स्पष्ट सवाल के बोलना उन्हें सही नहीं लगा, इसलिए वह चुप रहीं। रीम ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो उन्हें कैमरे पर शोक व्यक्त न करने के लिए असंवेदनशील बता रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं मीडिया के सामने खड़े होकर रोने या दिखावा करने वाली इंसान नहीं हूं। मैं दुख को पब्लिक में नहीं, अपने परिवार के साथ प्राइवेटली महसूस करती हूं।”

यह भी पढ़ें:  Box Office Collection: अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ ने मारी बाजी, कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ की कमाई धीमी

एक्ट्रेस ने की अपील

रीम शेख ने लोगों से अपील करते हुए अपनी पोस्ट के लास्ट में लिखा कि सभी से अपील है कि ऐसे संवेदनशील समय में एक-दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय करुणा और समझदारी दिखानी चाहिए। उन्होंने लिखा, “कृपया एक पल के वीडियो से किसी के दिल का अंदाजा न लगाएं। यह एक त्रासदी है, और हमें एकजुट होकर शोक मनाना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 कब होगा ऑन एयर? Bigg Boss OTT 4 पर भी मिला बिग अपडेट

First published on: Jun 15, 2025 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.