Ranveer Allahbadia Controversy: कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में भद्दे कमेंट करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिर गए हैं। इस मामले में पुलिस ने उन्हें समन भेजा था, लेकिन अभी तक वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। बीते दिन उनके गायब होने की खबर आ रही थी। अब इसी बीच रणवीर ने अपने एक्स हैंडल पर एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि वह और उनकी टीम जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं। लेकिन फिर भी उन्हें जान से मारने के लिए लोग उनकी मां के क्लीनिक में मरीज बनकर घुस रहे हैं।
रणवीर को मिल रही जान से मारने की धमकियां
रणवीर इलाहाबादिया ने इस मामले को लेकप एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने लिखा,
“लोग मुझे मारना चाहते हैं। मेरी मां के क्लीनिक में मरीज बनकर घुस आए। मैं बहुत डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता मैं क्या करूं। मैं भाग नहीं रहा हूं।”
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 15, 2025
मांगी माफी लेकिन लोग मांफ करने को नहीं तैयार
रणवीर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि उनकी माता-पिता को लेकर की गई टिप्पणी इनसेंसिटिव और अनरिस्पेक्टफुल थी। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है। उन्होंने लिखा,
“यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं बेहतर करूं और मैं सच में आप सबसे माफी मांगता हूं।” हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
पुलिस के घर पहुंचने पर मिला ताला
बता दें कि पुलिस, रणवीर का बयान दर्ज करने के लिए उनके घर भी पहुंची थी, लेकिन वहां ताला लटका मिला था। वहीं, उनका फोन भी स्विच ऑफआ रहा था। पुलिस अभी तक रणवीर का बयान दर्ज नहीं कर पाई है। इस विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया को लेकर लगातार सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ रही हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है, जबकि रणवीर ने न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा होने की बात कही है।
यह भी पढे़ं: OTT New Release: JioHotstar, Netflix, Prime video पर रिलीज होंगी 5 नई फिल्में