Raksha Bandhan 2025: कल यानी 7 अगस्त को पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट करने वाला है। इस फेस्टिवल को फिल्म और टीवी इंडस्ट्री भी धूमधाम से मनाता है। यही नहीं इस स्पेशल मौके पर भाइयों को राखी बांधते हुए पोस्ट भी शेयर करता है। इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जो सगे भाई के अलावा मुंहबोले भाइयों को भी राखी बांधती हैं। आज हम आपको ऐसी ही 5 एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने राखी भाई बनाए हुए हैं।
कैटरीना कैफ-अर्जुन कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक्टर अर्जुन कपूर को अपना भाई मानती हैं। चैट शो ‘बीएफएफ विद वॉग’ के तीसरे सीजन में जब एक्ट्रेस पहुंची थीं, उस वक्त उन्होंने अपने इस मुंहबोले रिश्ते का खुलासा किया था।
अमृता अरोड़ा-अरबाज खान
एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के रियल भाई तो नहीं हैं लेकिन वह अरबाज खान को अपने भाई का दर्जा देती हैं। बता दें कि अरबाज वैसे तो रिश्ते में अमृता के एक्स जीजा हैं लेकिन एक्ट्रेस उन्हें राखी बांधती हैं।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं ये 5 बॉलीवुड सेलेब्स, एक के इशारे पर ‘नाचते’ हैं स्टार्स
भारती सिंह-कृष्णा अभिषेक
कॉमेडियन भारती सिंह भी इंडस्ट्री में मुंहबोले भाई को हमेशा से राखी बांधती आई हैं। उन्होंने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को अपना राखी ब्रदर बना रखा है। जाहिर है कि दोनों ने कई साल तक बतौर जोड़ी लाफ्टर शो किए हैं। यही नहीं भारती और कृष्णा दोनों हमेशा एक-दूसरे की मदद करते हैं।
शिल्पा शेट्टी-राजीव अदातिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी राजीव अदातिया को मुंहबोला भाई बनाया हुआ है। रक्षाबंधन के मौके पर वह उन्हें राखी बांधती हैं। यही नहीं शमिता शेट्टी भी राजीव को अपना भाई मानती हैं।

रश्मि देसाई-मृणाल जैन
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने एक्टर मृणाल जैन को अपना राखी ब्रदर बनाया हुआ है। वह उन्हें राखी बांधती हैं जिसकी तस्वीरें रक्षाबंधन के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं।