Shilpa Shetty Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज हो गया है। मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने दोनों पर ये मामला दर्ज कराया है। कोठारी का कहना है कि बिजनेस करने के लिए दिए गए 60 करोड़ रुपयों को कपल ने निजी खर्चों में उड़ा दिया है। शिल्पा और राज के साथ एक और अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: कौन हैं वो एक्ट्रेस? जिसकी वजह से अल्लू अर्जुन और राम चरण के बीच आई दरार, 18 साल से नहीं हुई बात
बिजनेस डील के लिए दिए गए थे पैसे
दीपक कोठारी ने पुलिस अधिकारी को बताया है कि शिल्पा और राज की कंपनी Best Deal TV Pvt. Ltd के साथ उनकी बिजनेस डील हुई थी। जिसके चलते बिजनेस बढ़ाने के नाम पर 2015 से 2023 के बीच उन्हें 60 करोड़ की राशि दी गई थी। लेकिन बिजनेस को आगे बढ़ाने की बजाय कपल ने पैसों को अपने निजी खर्चों में उड़ा दिया है।
EOW को मामले की जांच सौंपी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक अब EOW को मामले की जांच सौंप दी गई है और इस मामले पर कड़ी जांच की जा रही है। वहीं कोठारी के मुताबिक शिल्पा और राज से उन्हें एक एजेंट ने मिलवाया था। जिसके बाद बिजनेस डील की बात शुरू हुई थी। उसके बाद से ही पैसों का लेन-देन होने लगा था। लेकिन बाद में पता चला कि पैसा पर्सनल खर्चों में उड़ाया जा रहा है।
2016 में शिल्पा शेट्टी ने दिया था इस्तीफा
वहीं बता दें साल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने अपनी कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। उस दौरान सामने आया था कि उनकी कंपनी पर 1.28 करोड़ का इंनसॉल्वेंसी केस चल रहा था। हालांकि इस बात की जानकारी कोठारी को नहीं दी गई थी। अब सब बातें सामने आ गई हैं तो कोठारी ने केस दर्ज करा दिया है।
यह भी पढ़ें: फेमस टीवी एक्ट्रेस हुईं Casting Couch का शिकार, डायरेक्टर ने होटल रूम में बुलाया