Raj Kapoor 100th Birthday: रणबीर कपूर और करीना कपूर आज कपूर खानदान से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन उनके दादा जी राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को नया आयाम दिया है। वो एक्टिंग के साथ-साथ निर्माता के तौर पर भी बहुत शानदार काम कर चुके हैं। राज कपूर को हिंदी सिनेमा का शोमैन कहा जाता था और 14 दिसंबर को राजकपूर की 100वीं जयंती है। उनकी बर्थ एनिवर्सरी से पहले उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातों को हम आपको बता रहे हैं, आज हम आपको उनके ‘लकी’ थिएटर के बारे में बताने जा रहे हैं।
पूरा कपूर परिवार करता था हवन (Raj Kapoor 100th Birthday)
मल्टीप्लेक्स के आने के बाद से तमाम सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं, लेकिन उनसे जुड़ी यादें आज भी हमारे बुजुर्गों के मन में जिंदा हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही थिएटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर राज कपूर अपने पूरे परिवार के साथ हवन किया करते थे। उनकी हर फिल्म से पहले उनका पूरा खानदान इस थिएटर में पूजा और हवन करने आया करता था।
यह भी पढ़ें: मैरिज एनिवर्सरी पर जानें KGF स्टार की फिल्मी लव स्टोरी, 8 साल बाद भी एक-दूजे पर छिड़कते हैं जान
किसे राज कपूर मानते थे ‘लकी’ थिएटर
हम जिस थिएटर की बात कर रहे हैं,उसकी चकाचौंध से तो देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर लॉर्ड माउंटबेटन तक रूबरू थे। यह थिएटर कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के कनॉट प्लेस का फेमस ‘रीगल सिनेमा’ है, जिसने आम से लेकर खास सभी लोगों को एंटरटेन किया था। अगर देखा जाए तो राज कपूर की ज्यादातर फिल्मों का प्रीमियर यहां होता था। अपने दौर में राज कपूर तो रीगल को अपना लकी थिएटर मानते थे।
राज कपूर के लिए शुभ था रीगल
राज कपूर ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी है और उनकी फिल्मों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। राज कपूर रीगल को अपने लिए काफी शुभ मानते थे और इसी वजह से उनकी अधिकतर फिल्मों के प्रीमियर इसी हॉल में किए जाते थे, जिसके लिए पूरे हॉल को फूलों से सजाया जाता था और राज कपूर यहां पर आकर खासतौर पर हवन किया करते थे। फिल्म की रिलीज के 10-10 दिनों तक एडवांस बुकिंग रहती थी।
यह भी पढ़ें: Baby John Trailer: शाहरुख-सलमान की ‘सस्ती’ कॉपी लगे वरुण धवन, ‘बेबी जॉन’ में नहीं दिखा नयापन