Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे से लेकर चौथे हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म ने धांसू कमाई कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़े। साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है।
कब और कहां देख सकेंगे ‘पुष्पा 2’?
पुष्पा 2 के रिलीज के बाद मेकर्स ने क्लियर कर दिया था कि फिल्म को ओटीटी पर 56 दिनों के बाद ही स्ट्रीम किया जाएगा। 56 दिन तो जनवरी 2025 के लास्ट में पूरे हो जाएगें। इसी बीच Stream genx नाम के इंस्टाग्राम पेज के पोस्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म को 23 जनवरी, 2025 को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
बाद ओटीटी पर कैसा रहेगी रिस्पॉन्स?
इसके अलावा अगर, binged की रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 की स्ट्रीमिंग डेट 30 जनवरी 2025 बताई जा रही है। हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। इसके साथ ही ओटीटी स्ट्रीमिंग का ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया है। बॉलीवुड की खबर देने वाले सोशल मीडिया के पोस्ट और रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 56 दिन पूरे होने के बाद जनवरी खत्म होने रिपब्लिक डे के मौके तक रिलीज किया जा सकता है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस के बाद फिल्म ओटीटी पर कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18: बेघर होते ही कशिश कपूर ने 2 कंटेस्टेंट को बताया फेक, इसे बताया विनर
बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ का आंकड़ा पार
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 31वें दिन तक कमाई का आंकड़ा 1800 करोड़ को पार हो गया था। इंडियन बॉक्स ऑफिस में फिल्म का कुल कलेक्शन 1199 करोड़ तक पहुंच चुका है। हिंदी वर्जन में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 785.65 करोड़ का कारोबार किया है।
यह भी पढे़ं: चाहत पांडे की मां का Bigg Boss पर बड़ा दावा, बेटी के बॉयफ्रेंड को ढूंढने वाले को 21 लाख का इनाम