Preity Zinta BJP Congress Controversy: कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में बीजेपी पर आरोप लगाते बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पर निशाना साधा है। आरोप है कि बीजेपी ने का एक्ट्रेस 18 करोड़ रुपये का लोन माफ करवाया है। आगे इस आरोप में कहा गया है कि एक्ट्रेस का सोशल मीडिया हैंडल बीजेपी चला रही है। वहीं, एक्ट्रेस ने इन आरोपों को गलत बताते हुए करारा जवाब दिया है। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। आइए इस पूरे मामले के बारे में जानते हैं।
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का 18 करोड़ रुपये का लोन माफ करवाने में मदद की है। केरल कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से यह भी दावा किया गया कि प्रीति का सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी की तरफ से हैंडल किया जाता है।
She gave her social media accounts to BJP and got 18 Cr written off and the bank collapsed last week.
Depositors are on the streets for their money. pic.twitter.com/UnEMMUgslY
— Congress Kerala (@INCKerala) February 24, 2025
प्रीति जिंटा ने दिया करार जवाब
कांग्रेस द्वारा लगाए गए इन आरोपों के जवाब में प्रीति जिंटा ने सफाई दी है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट वह खुद ही हैंडल करती हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “आपको फर्जी खबरें फैलाने के लिए शर्म आनी चाहिए। किसी ने मेरे लिए कुछ नहीं किया और कोई लोन माफ नहीं हुआ।” उन्होंने आगे कहा कि जो लोन उन्होंने लिया था, वह 10 साल पहले ही चुका दिया गया था। उन्होंने कांग्रेस पर झूठी खबरें फैलाने और उनकी इमेज खराब करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: भारत में धूम मचाने वाले टॉप 7 रोमांटिक और इमोशनल पाकिस्तानी ड्रामे
No I operate my social media accounts my self and shame on you for promoting FAKE NEWS ! No one wrote off anything or any loan for me. I’m shocked that a political party or their representative is promoting fake news & indulging in vile gossip & click baits using my name &… https://t.co/cdnEvqnkYx
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 25, 2025
प्रीति जिंटा वर्कफ्रंट
प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपने एक्टिंग करियर में वापसी करने जा रही हैं। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जिसमें सनी देओल और उनके बेटे करण देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Yashraj Mukhate? जिनके वायरल वीडियो पर ए.आर. रहमान ने किया रिएक्ट