---विज्ञापन---

कौन हैं Yashraj Mukhate? जिनके वायरल वीडियो पर ए.आर. रहमान ने किया रिएक्ट

Yashraj Mukhate Viral Song: यशराज मुखाते के वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। इस बार तो उनते गाने पर बॉलीवुड के फेमस सिंगर एआर रहमान ने रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि ये कौन हैं...

Yashraj Mukhate
Yashraj Mukhate

Yashraj Mukhate Viral Song: यशराज मुखाते एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पहले भी उनके द्वारा क्रिएट किए गए गानें फेमस होते रहते हैं। इसी तरह से उनका एक नया गाना ‘हैल्लो पूजा’ बनाया है। उनके इस वीडियो पर बॉलीवुड के फेमस सिंगर एआर रहमान ने भी रिएक्ट किया है। इसी मौके पर आइए जानते हैं कौन हैं यशराज और और उनका वायरल गाना?

‘हैल्लो पूजा’ पर बना नया गाना हुआ वायरल

यशराज मुखाते ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे ‘हैल्लो पूजा’ ट्रेंड से प्रेरित होकर एक नया गाना बनाया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मजेदार बीट्स और डायलॉग मिक्सिंग के अनोखे अंदाज में बनाए गए इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

ए.आर. रहमान ने दिया रिएक्शन

यशराज मुखाते ने यह वीडियो 25 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @yashrajmukhate से पोस्ट किया था। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था – “Hellllooooo!” यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 47 लाख से अधिक व्यूज और 2.33 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो पर कई सेलेब्रिटीज ने भी रिएक्ट किया है। इनमे से फेमस सिंगर ए.आर. रहमान ने हाथों से दिल बनाने वाली इमोजी के साथ “Of Course!” लिखकर कमेंट किया है। वहीं म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट और हजारों यूजर्स ने भी यशराज के इस क्रिएटिव अंदाज की जमकर तारीफ करते हुए कमेंट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yashraj Mukhate (@yashrajmukhate)

यह भी पढ़ें:  Box Office Collection: ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर छोड़ दी छाप, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का खत्म हुआ गेम

कौन हैं यशराज मुखाते?

यशराज मुखाते एक मशहूर म्यूजिक प्रोड्यूसर और कंपोजर हैं। ये डायलॉग मिक्सिंग और रिमिक्स गानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी अनोखी म्यूजिक स्टाइल से सोशल मीडिया पर खास पहचान बनाई है। उनके इंस्टाग्राम पर 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

‘रसोड़े में कौन था’ से मिली जबरदस्त पहचान

यशराज मुखाते को पहली बार ‘रसोड़े में कौन था’ सॉन्ग से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई और वायरल गाने बनाए, जिनमें ‘लप्पू सा सचिन’, ‘आज तो संडे है’ और ‘डोसा सॉन्ग’ (जो एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के इंटरव्यू से इंस्पायर्ड था) शामिल हैं। ये सभी गाने इंटरनेट पर जबरदस्त ट्रेंड कर चुके हैं और लाखों लोगों ने इन्हें पसंद किया है।
यशराज की खासियत यह है कि वह वायरल डायलॉग्स को बेहतरीन बीट्स और म्यूजिक के साथ मिलाकर फनी और एंटरटेनिंग सॉन्ग्स बना देते हैं। पिछले साल उन्होंने कीर्ति सुरेश के एक इंटरव्यू में ‘डोसा’ वाले जवाब को मजेदार गाने में बदल दिया था, जो खूब वायरल हुआ था। अब उनका नया ‘हैल्लो पूजा’ गाना भी इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है।

यह भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता Uttam Mohanty का 66 की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

 

First published on: Feb 28, 2025 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.