Bigg boss 18: बिग बॉस 18 में इस वीक काफी ड्रामा देखने को मिला है और वीकेंड के वार में भी सलमान खान ने एक मुद्दे पर सभी घरवालों से सवाल-जवाब किए। बिग बॉस 18 के लेटेस्ट वीकेंड के वार देखने के बाद बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने सलमान खान के साथ कशिश की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कशिश के बर्ताव पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें: क्या सचमुच छपे थे Salman की शादी के कार्ड? संगीता बिजलानी ने तोड़ी चुप्पी
सलमान संग कशिश ने की बदतमीजी
बिग बॉस 18 (Bigg boss 18) सलमान खान ने कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा पर काफी बात की। इस दौरान कशिश कपूर ने सलमान खान से बात करते हुए अपनी टोन थोड़ी हाई कर दी थी, जिस पर शो के होस्ट सलमान ने उनसे सख्त लहजे में उनके साथ ये ट्राई नहीं करने के लिए कहा था। कशिश के एटीट्यूड को देखकर बाद में भी शिल्पा ने उन्हें समझाया है कि सलमान खान के साथ काफी बदतमीजी से बात कर रही थीं।
प्रतीक ने कशिश पर कसा तंज
बिग बॉस 15 फेम प्रतीक सहजपाल ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर सलमान खान के साथ कशिश के बर्ताव पर प्रतिक्रिया दी है। प्रतीक ने अपने ट्वीट में भले ही कशिश का नाम नहीं लिया है, लेकिन साफ है कि वो अपने इस ट्वीट के जरिए कशिश के बारे में ही बात कर रहे हैं। प्रतीक भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं और वो बिग बॉस सीजन 15 के टॉप2 फाइनलिस्ट बने थे। ऐसे में बिग बॉस 18 में सलमान खान के साथ हुई इस हरकत से वो भी भड़क गए हैं।
प्रतीक सहजपाल ने किया ट्वीट
प्रतीक सहजपाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज कल बिग बॉस के बच्चे जो हैं उन्हें नहीं पता कि सलमान भाई से कैसे बात करनी है। सम्मान की उस रेखा को कभी भी पार नहीं करना चाहिए। चाहे कोई भी मुद्दा हो, उसका सम्मान करना चाहिए।’ कुछ रीलें देखीं और जो देखा वह पसंद नहीं आया।’
Aaj kal ke bigg boss ke bachhe jo hain they don’t know how to talk to Salman bhai. That line of respect should never be crossed. No matter what the mudda, he should be respected. Saw a few reels and didn’t like what i saw.
— Pratik Sehajpal (@praticksejpal) December 29, 2024
यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla को भूल क्या Shehnaaz Gill ने किया मूवऑन? वायरल वीडियो में हुआ रिवील