Prateik Babbar: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर अक्सर अपनी लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक्टर हाल ही में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधे। वहीं उन्होंने इसके बाद एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें ड्रग्स लेने की बुरी आदत पड़ गई थी। साथ ही बताया कि इस लत ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को काफी नुकसान पहुंचाया है। ड्रग्स की वजह से उन्हें एक्टिंग स्कूल से भी निकाल दिया गया था। आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने इंटरव्यू में क्या कुछ रिवील किया?
यह भी पढ़ें: ‘प्रेग्नेंसी के आखिरी दो महीने….’ दीपिका पादुकोण ने शेयर की ‘दुआ’ नाम के पीछे की कहानी
इंटरव्यू में बड़ा खुलासा
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक ‘जाने तू या जाने ना ‘, ‘दम मारो दम’ जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं। एक्टर ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि ‘जाने तू या जाने ना’ करने के बाद मैंने मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल ‘व्हिसलिंग वुड्स’ में एडमिशन लिया था। उस समय मुझे नशे की लत थी।
स्कूल-कॉलेज से निकाला
एक्टर ने आगे कहा कि मैंने छोटी उम्र में बहुत कुछ झेला है जिसकी वजह से मैं नशे का आदी हो गया था। सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल में मैंने 2 साल तक टाइम बिताया लेकिन मेरे ड्रग्स लेने की वजह से मुझे वहां से निकाल दिया गया। मैं जिस भी स्कूल या कॉलेज में गया वहां से मुझे बाहर ही निकाला गया। ये सब अब मुझे काफी फनी लगता है। लेकिन कॉलेजों का मानना था कि नशे की लत ने मुझे बिगाड़ दिया था और मैं कॉलेज और स्कूल के लिए एक खतरा बन गया था।
पर्सनल इमोशनल किस्सा किया शेयर
प्रतीक ने आगे कहा कि नशे की वजह से मैंने बहुत कुछ खोया है। मेरी दादी मेरे नशे की वजह से काफी परेशान रहती थीं। उन्होंने मुझे उस हालत में देखा है जब मैं पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में था। वहीं वो ये सब झेल नहीं पाईं और उनका निधन हो गया। मुझे आज भी इस बात का बेहद अफसोस है। काश वो जिंदा होतीं और देख पाती कि मैं अब कितना बदल गया हूं।
यह भी पढ़ें: फवाद-माहिरा के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए बयान पर बवाल, AICWA ने भारत विरोधी बयान पर की बैन की मांग