---विज्ञापन---

पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला कौन? जिन्होंने तिरुपति मंदिर में जाकर मुंडवाया सिर

पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुपति मंदिर में अपना सिर मुंडवा लिया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर अन्ना कोनिडेला कौन हैं?

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने तिरुपति मंदिर में जाकर अपना सिर मुंडवा लिया है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। अन्ना के सिर मुंडवाने की वजह बेटे मार्क शंकर से जुड़ी है। हाल ही में मार्क शंकर सिंगापुर के स्कूल में आग की घटना में घायल हो गए थे जिसके बाद अन्ना ने मन्नत मांगी थी। इसी के चलते अन्ना अपने बाल तिरुपति बालाजी में जाकर समर्पित कर दिए। आइए आपको बताते हैं आखिर अन्ना कोनिडेला कौन हैं?

यह भी पढ़ें: L2 Empuraan ने छापे सबसे ज्यादा नोट, फिर भी भारत में इस मलयालम फिल्म से पीछे

मूवीज में भी आ चुकीं नजर

अन्ना का रियल नेम अन्ना लेझनेवा है। वो पेशे से एक मॉडल हैं और रूस की रहने वाली हैं। वहीं अन्ना कई साउथ इंडियन मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं। फिल्म के सेट पर ही उनकी मुलाकात पवन कल्याण से हुई, जिसके बाद दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हुई। बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। पवन कल्याण से उनकी शादी साल 2013 में हुई थी।

पवन कल्याण से दूसरी शादी

बता दें पवन कल्याण की वो तीसरी पत्नी हैं। वहीं अन्ना की भी ये दूसरी शादी है। पहली शादी से उनकी एक बेटी है। अन्ना भारत की सारी परंपराओं को काफी मानती हैं। उनकी वायरल तस्वीरें भी इस बात का सबूत है कि वो भक्ति में काफी ध्यान लगाती हैं। वहीं अन्ना और पवन के बेटे का नाम मार्क शंकर है।

सिंगापुर में घायल हुए थे मार्क शंकर

मार्क शंकर हाल ही में सिंगापुर के स्कूल में आग लगने से झुलस गए थे। उनके हाथ और पैर में चोट आई थी और उनको सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं घटना का पता चलते ही पवन कल्याण सिंगापुर रवाना हुए, जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया था कि मार्क शंकर अब ठीक हैं।

बेटे को लेकर भारत लौटे पवन कल्याण

वहीं बीते दिन पवन कल्याण अपने बेटे मार्क शंकर और पत्नी अन्ना के साथ भारत लौट आए। सोशल मीडिया पर हैदराबाद के एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पवन बेटे को सीने से लगाकर पत्नी के साथ एयरपोर्ट से बाहर आ रहे हैं। वहीं इसके बाद अन्ना की सिर मुंडवाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन्होंने बेटे के लिए तिरुपति मंदिर में जाकर अपने बाल समर्पित कर दिए।

यह भी पढ़ें: Exclusive: क्या सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीत चुके गौरव खन्ना खोलेंगे रेस्टोरेंट? हुसैन के मजाक पर क्या बोले एक्टर?

First published on: Apr 14, 2025 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.