साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। राजनीतिक आलोचनाओं के बाद भी पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है। लेकिन इसके बाद भी भारत में एक मलयालम मूवी का अभी तक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। ये मूवी कोई और नहीं बल्कि रियल लाइफ इंसिडेंट पर बनी सर्वाइवल थ्रिलर ‘मंजुम्मेल बॉयज’ (Manjummel Boys) है। आइए आपको भी बताते हैं ये मूवी ‘L2 एम्पुरान’ से कितनी पीछे है?
यह भी पढ़ें: Exclusive: क्या सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीत चुके गौरव खन्ना खोलेंगे रेस्टोरेंट? हुसैन के मजाक पर क्या बोले एक्टर?
‘मंजुम्मेल बॉयज’ सच्ची घटना की कहानी
‘मंजुम्मेल बॉयज’ सच्ची घटना पर आधारित है। इसे चिदंबरम लिखा और डायरेक्ट भी किया है। ये 11 दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है जो तमिलनाडु के कोडाईकनाल की ट्रिप पर जाते हैं। इस दौरान उनका एक दोस्त गुफा में गिर जाता है और उसको बचाने के लिए बाकी के 10 दोस्त अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बचा लेते हैं।
L2 एम्पुरान से कितने आगे?
‘मंजुम्मेल बॉयज’ सिनेमाघरों में 70 दिनों तक लगी थी। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 240 करोड़ की कमाई करने वाली मूवी बन गई है। भारत में इस मूवी ने 167 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं L2 एम्पुरान ने दुनिया भर की कमाई में ‘मंजुम्मेल बॉयज’ को पीछे छोड़ दिया है। इस मूवी ने 262.75 करोड़ की कमाई की है। लेकिन भारत में 120 करोड़ छापे, जो ‘मंजुम्मेल बॉयज’ की कमाई से पीछे है।
मोहनलाल की मूवी पर बवाल
मोहनलाल की मूवी ने दुनिया भर में मलयालम मूवी का डंका बजा दिया है। हालांकि इसे राजनीतिक मुद्दों से भी गुजरना पड़ा। मूवी में गुजरात में हुए दंगों के बारे में भी दिखाया गया था जिसके बाद इस पर बवाल हो गया। वहीं इसके बाद मूवी में 24 कट लगाए गए और इसे दोबारा से सिनेमाघरों में कट के साथ रिलीज किया गया। इस मूवी ने ईद पर आई सलमान खान की ‘सिकंदर’ को भी धूल चटा दी।
यह भी पढ़ें: भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही ये 10 फिल्में, नंबर 1 पर वो फ्लॉप हुई थी जो