Parineeti Chopra-Raghav Chadha On Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं। दोनों का बैकग्राउंड भले ही एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हो लेकिन उनकी केमिस्ट्री हमेशा फैंस का दिल जीतती रहती है। एक वक्त था जब इन दोनों को साथ में पब्लिकली स्पॉट किया गया। डेटिंग के कुछ महीने बाद ही परिणीति और राघव ने साल 2023 में एक-दूसरे से शादी रचा ली थी। अब दोनों ने अपनी रोमांटिक लव स्टोरी को लेकर कपिल शर्मा के शो में दिलचस्प खुलासा किया है। परिणीति ने बताया कि उनकी और राघव की लव स्टोरी कैसे और कहां से शुरू हुई थी?
परिणीति ने सुनाई दिलचस्प लव स्टोरी
कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बतौर गेस्ट शामिल हुए। इस दौरान कपिल ने दोनों से कहा कि हर कोई उनकी लव स्टोरी के बारे में जानना चाहता है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी और राघव की पहली मुलाकात लंदन में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी। उस वक्त उन्होंने राघव से सिर्फ हाय बोला था क्योंकि उनके दोनों छोटे भाईयों ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था।
ब्रेकफास्ट से शुरू हुई लव स्टोरी
परिणीति कहती हैं, ‘मेरे दोनों भाई राघव के बहुत बड़े फैन हैं। वह इसे फॉलो करते थे। जब मैंने उनसे कहा कि इवेंट में राघव आए हैं, तो मेरे भाईयों ने कहा कि मैं इससे उनकी साइड से हाय बोल दूं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राघव मेरे पीछे वाली टेबल पर बैठे थे। मैं गई और मैंने इससे हाय कहा। मैंने कहा कि चलो कभी इंडिया में मिलते हैं। बस कुछ सेकंड बाद ही राघव ने मुझसे कहा कि ब्रेकफास्ट पर मिलते हैं।’ इस पर सभी हंसने लगे। राघव मजाक में कहते हैं, ‘मैंने मौके पर चौका मारा था।’
यह भी पढ़ें: परिणीति ने राघव से जुड़े कौन से 4 सवाल गूगल पर किए सर्च? कपिल के शो में खुद किया खुलासा
कुछ ही मिनट में तय कर ली शादी
परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा, ‘अगले दिन मैं अपने मैनेजर और 5 लोगों के साथ ब्रेकफास्ट करने पहुंची। राघव भी अपने 2 ऑर्गेनाइजर के साथ आया था। ब्रेकफास्ट खत्म होने के बाद राघव ने मेरा नंबर लिया और हमारी बात शुरू हुई। मुझे लगता है कि हमारी पहली मीटिंग से ही हमने कहना शुरू कर दिया था कि चलो शादी करते हैं। मुझे ब्रेकफास्ट में समझ आ गया था कि शायद मेरी शादी इससे होने वाली है। उसके 3-4 महीने बाद ही हमने रोका कर लिया था।’