The Great Indian Kapil Sharma Show: जितेंद्र कुमार हिंदी सिनेमा का वो नाम हैं जो ओटीटी से लेकर मूवीज तक में छाया रहा। नेटफ्लिक्स की ‘कोटा फैक्ट्री’ से जीतू भैया के किरदार से मशहूर हुए जितेंद्र आज इंडस्ट्री में ‘सचिव जी’ के नाम से भी फेमस हैं। प्राइम वीडियो की पंचायत में सचिव जी का किरदार भी काफी फेमस हुआ। वहीं जीतू भैया एक बार फिर चर्चाओं में हैं लेकिन इस बार वो अपनी सीरीज या मूवीज के लिए नहीं बल्कि कपिल शर्मा के शो की वजह से चर्चाओं में हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में जितेंद्र ने अपनी कॉलेज लाइफ से जुड़ा एक बड़ा राज खोला, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। आइए आपको भी बताते हैं ‘जीतू भैया’ ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 2 मिनट की सबसे विवादित मूवी, बड़ी कास्ट के बाद भी नहीं मिली पहचान; सिर्फ OTT पर रह गई छुपी
कपिल के शो में ओटीटी स्टार्स की एंट्री
कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में इस बार बॉलीवुड से ओटीटी की दुनिया में छाने वाले चार धुरंधर एक्टर्स ने एंट्री की। इसमें जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी और जितेंद्र कुमार शामिल थें। इन सितारों ने अपनी लाइफ के कुछ इंटरेस्टिंग किस्से ऑडियंस के साथ शेयर किए। लेकिन जिस सितारे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो कोई ओर नहीं बल्कि जितेंद्र ही थी।
जितेंद्र ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
दरअसल कपिल शर्मा ने एक शो के एक सेगमेंट में जितेंद्र की पास्ट लाइफ पर एक सवाल करते हुए कहा कि हमने सुना है कि आपने अपनी कॉलेज लाइफ में अपनी सीनियर को प्रपोज किया था। इस पर जितेंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं जिस इंजीनियरिंग कॉलेज में था उसमें सिर्फ 70 लड़कियां थीं। तब मुझे एक सीनियर काफी अच्छी लगती थी मैंने उन्हें प्रपोज कर दिया लेकिन उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया था।
कपिल ने कसा मजाकिया तंज
जितेंद्र की इस बात पर कपिल ने तंज कसते हुए आगे कहा कि अब तो वो घर पर बैठकर ‘पंचायत’ देखती होंगी। वहीं कपिल ने आगे ये भी कहा कि इस किस्से से ये पता चलता है कि जितेंद्र शक्ल से जितने शरीफ दिखते हैं उतने हैं नहीं क्योंकि उन्होंने सीधा सीनियर को ही प्रपोज कर डाला। जितेंद्र की रिलेशनशिप के बारे में बात करें तो वो अभी सिंगल हैं और अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।
जयदीप ने कैसे किया था वाइफ को प्रपोज?
वहीं इसी एपिसोड के दौरान कपिल ने जब जयदीप अहलावत से पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी को कैसे प्रपोज किया था। तो जयदीप ने कहा कि मैं जाट आदमी हूं मुझे प्रपोज करना नहीं आता मैंने सिर्फ इतना कहा था कि घी-दूध की कभी कमी नहीं आने दूंगा। जयदीप के इस अंदाज पर ऑडियंस के साथ-साथ तीनों स्टार्स भी खूब ठहाके मारकर हंसते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इन स्टार्स के किस्सों की छोटी-छोटी क्लिप्स खूब वायरल भी हो रही हैं और फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sawan Somvar 2025: महादेव बन स्क्रीन पर छाए ये 5 सितारे, एक तो TV से फिल्मों तक हुआ फेमस