Palash Muchhal Breaks Silence on Cheating Allegations: स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के एक्स फियोन्से और पलाश मुच्छल इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी होने वाली थी, जो एन मौके पर ही टूट गई. अभी ये मामला सही शांत भी नहीं हुआ था कि इस बीच स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त विज्ञान माने ने पलाश मुच्छल पर चीटिंग और धोखाधड़ी के कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने किसी और महिला के साथ पलाश के रंगे हाथों पकड़े जाने की भी बात कही है. अब इन सभी आरोपों को लेकर पलाश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा.
पलाश मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी
स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने के बयान और आरोपों के बाद पूरी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई. विज्ञान माने ने पलाश मुच्छल पर चीटिंग के साथ-साथ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया. अब पलाश ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना रिएक्शन दिया है. पलाश ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए विज्ञान माने के इन सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया. साथ ही विज्ञान माने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही थी.

जानबूझकर मेरे कैरेक्टर…
पलाश ने इन सभी आरोपों का जवाब देते हुए अपनी स्टोरी पर लिखा, ‘मेरे वकील श्रेयांश मिथारे ने सांगली के विज्ञान माने को 10 करोड़ रुपये के मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है क्योंकि उन्होंने जानबूझकर मेरी रेपुटेशन और मेरे कैरेक्टर को खराब करने के इरादे से झूठे, अपमानजनक और डिफेमेटरी आरोप लगाए हैं.’ पलाश मुच्छल ने इंस्टा स्टोरीज शनिवार, 24 दिसंबर को पोस्ट की थी.
अब क्या होगा?
किसी को उम्मीद नहीं थी कि पलाश विज्ञान के आरोपों का इससे जवाब देंगे. उनके इस कदम से हर कोई हैरान है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पलाश मुच्छल के इस लीगल नोटिस का विज्ञान माने किस तरह से जवाब देते हैं. मालूम हो कि विज्ञान माने मराठी फिल्मों के एक फेमस प्रोड्यूसर और एक्टर हैं.