---विज्ञापन---

OTT पर वीकेंड का मजा होगा तगड़ा, देखें ये नई 5 मजेदार फिल्में और सिरीज

वीकेंड पर घर बैठे अगर आप ओटीटी पर फिल्में और सिरीज देखना चाहते हैं। तो हम आपको बताएंगे प्लेटफॉर्म पर 5 नई रिलीज के बारे में।

ott release
ott release

मार्च के आखिरी वीकेंड पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा आपके वीकेंड को मजेदार बना सकते हैं। एक तरफ जहां सिनेमाघरों में मोहनलाल की मोस्ट एवेटेड फिल्म L2: एम्पुरान दस्तक दे चुकी है। वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर भी कई बड़ी रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं कि इस वीकेंड आप किन फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

1. ‘देवा’

शाहिद कपूर की फिल्म देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह साल 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस की हिंदी रीमेक है। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन अब ओटीटी पर इसे देखने का मौका है। ये फिल्म 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

2. ‘विदुथलाई: पार्ट 2’

तमिल सिनेमा के फेमस डायरेक्टर वेत्रिमारन की यह फिल्म एक सामाजिक और राजनीतिक ड्रामा है। पहले पार्ट को हाल ही में Zee5 पर हिंदी में रिलीज किया गया था, और अब दर्शक इसके दूसरे पार्ट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी क्रांतिकारी पेरुमल ‘वाथियार’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हालात से मजबूर होकर क्रांति की राह पर चल पड़ते हैं। ये फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी।

3. ‘द लाइफ लिस्ट’

अगर आप वीकेंड पर कम रोमांटिक ड्रामा फिल्म देखना चाहते हैं तो द लाइफ लिस्ट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फिल्म में सोफिया कार्सन ने एलेक्स रोज का रोल निभाया है। इनकी लाइफ में उसकी मां की मृत्यु के बाद पूरी तरह बदल जाती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 28 मार्च को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:  ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग के टिकट के रेट सुन उड़ जाएंगे होश, मेट्रो सिटीज में आसमान छू रहे दाम

4. ‘डेन ऑफ थीव्स 2’

हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर एक बार फिर से ‘बिग निक’ ओ’ब्रायन के रोल में वापिस लौट रहे हैं। इस फिल्म में जबरदस्त डकैती, इंटेंस एक्शन और सस्पेंस का डबल डोज मिलेगा देखने को मिलेगा। अगर आपको हाई-ऑक्टेन क्राइम थ्र‍िलर पसंद है तो डेन ऑफ थीव्स 2 को जरूर देखना चाहिए। ये फिल्म 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले पर रिलीज होगी।

5. ‘ओम काली जय काली’

सस्पेंस और थ्रिलर तमिल वेब सीरीज ओम काली जय काली में जबरदस्त कहानी देखने को मिलेगी। इस शो को साउथ इंडियन सिनेमा के दर्शकों के लिए खास तौर पर बनाया गया है। ये सीरीज 28 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कॉमेडियन ने की अग्रिम जमानत की मांग

First published on: Mar 28, 2025 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.