Wednesday, 10 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

सैयारा से लेकर ये फिल्में और सीरीज इस हफ्ते देंगी ओटीटी पर दस्तक,जानें कौन कब और किस प्लेटफॉर्म पर होंगी रिलीज

Movie and Webseries Releasing on OTT This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं ये शानदार फिल्मे और वेब सीरीज। इस लिस्ट में  8 सितंबर को रिलीज हो चुकी टीवी सीरीज 'टास्क' से लेकर अहान पांडे और अनीत पड्डा की मच अवेटेड फिल्म 'सैयारा' का नाम शामिल है। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी वेब सीरीज और फिल्म कब और किस प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है…. 

Movie and Webseries Releasing on OTT This Week: ओटीटी लवर्स के लिए गुड न्यूज क्योंकि इस पूरे हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़ कर एक फिल्म और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इस लिस्ट में पहला नाम 8 सितंबर को रिलीज हुई क्राइम ड्रामा टेलेविजन सीरीज ‘टास्क’ का है। इसे आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग’ के 5 वें सीजन का नाम है जो 9 सितंबर को जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी। इसके अलावा आज यानी 10 सितंबर को सीरीज ‘द गर्लफ्रेंड’ अमेजन प्राइम वीडियो और डाक्यूमेंट्री ‘एकेए चार्ली शीन’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी।

Coolie
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुली 11 सितंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म ने रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र और सौबिन शाहिर शामिल हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म करीब 350- 400 करोड़ के बजट में बनी थी। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले थे। फिल्म ने 22 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 284.47 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम की है।

Beauty in Black season 2
सीरीज ‘ब्यूटी इन ब्लैक’ का दूसरा सीजन 11 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इसके कास्ट की बात करें तो टेलर पोलिडोर विलियम्स से लेकर क्रिस्टल स्टीवर्ट, रिचर्ड लॉसन और रिको रॉस जैसे कलाकार इसमें शामिल हैं। सीरीज में ग्लैमर के साथ साथ जबरदस्त फैमिली ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इसके पहले सीजन को भी दर्शकों ने खूब सराहा था।

Saiyaara
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में धमाल मचने के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए बिलकुल तैयार है। ये फिल्म 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी और 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।

Do You Wanna Partner
12 सितंबर को कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज में हमें डायना पेंटी,तमन्ना भाटिया,इंद्रनील सेनगुप्ता, सूफी मोतीवाला और जावेद जाफरी देखने को मिलने वाले हैं। र्चित कुमार और कॉलिन डी’कुन्हा ने इसे डायरेक्ट किया है। सीरीज के ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पोंस मिल रहा है।

The Wrong Paris
‘द रॉन्ग पेरिस’ 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। जेनीन डेमियन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में पियर्सन फोडे, मैडिसन पेटिस और टॉरेंस कूम्ब्स जैसे एक्टर्स शामिल हैं। इसकी कहानी ‘डॉन’ के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका किरदार मिरांडा कॉसग्रोव निभा रही हैं। दर्शकों को इस रॉम- कॉम फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

First published on: Sep 10, 2025 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.