सुभाष के. झा
मीना कुमारी की आज यानि 31 मार्च को डेथ एनवर्सरी होती है। इस मौके पर उनके सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने अपनी छोटी अम्मी को याद किया है। उन्होंने अपनी अम्मी के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया था कि कैसी उनसे वह मिले थे। उस मुलाकात के पहले वह मीना के बारे में क्या सोचते थे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनसे मिलने के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आए। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपनी अम्मी को याद कर क्या-क्या बातें बताईं हैं।
‘अगर मैं न होता तो ‘पाकीजा’ पूरी नहीं हो पाती’
ताजदार अमरोही ने बताया कि उनका मानना है कि यदि वह न होते तो फिल्म ‘पाकीजा’ शायद कभी पूरी नहीं होती। उन्होंने बतायास, “बहुत से लोगों ने फिल्म को पूरा करने का श्रेय लिया, लेकिन सच्चाई यह है कि छोटी अम्मी यानि मीना कुमारी मुझसे बेहद प्यार करती थीं। उन्होंने मेरे लिए अपने पिता से रिश्ते ठीक किए और फिल्म पूरी की।”
मीना कुमारी के तलाक पर क्या बोले ताजदार?
ताजदार अमरोही ने मीना के तलाक पर बात करते हुए इस बात से इनकार किया कि उनके पिता कमाल अमरोही और मीना कुमारी का तलाक हुआ था। उन्होंने बताया, “उनके तलाक की यह सिर्फ अफवाह थी। उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया, बस कुछ समय अलग रहे। बाबा इतने दयालु थे कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते थे।”
छोटी अम्मी से पहली मुलाकात के बारे में क्या कहा?
ताजदार ने बताया कि उन्होंने पहली बार अपनी छोटी अम्मी से छह साल की उम्र में मुलाकात की थी। उन्होंने अपने डर के बारे में बताया कि शुरुआत में वह उनसे मिलने से डरते थे, लेकिन जब मीना कुमारी ने प्यार से उन्हें गले लगाया और कहा, ‘मैं तुम्हारी छोटी अम्मी हूं’, तब से उनका लगाव गहरा हो गया। वह कहते हैं, “मैं कुछ दिनों के लिए आया था, लेकिन फिर कभी गांव वापस नहीं गया।” उन्होंने बताया कि उनको उनकी छोटी अम्मी ने उन्हें काफी प्यार दिया था। ताजदार बताते हैं कि मीना कुमारी को उनके बिना नींद नहीं आती थी। वह उन्हें पास सुलाकर अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास पढ़ते-पढ़ते सो जाती थीं। शूटिंग से लौटने पर ताजदार उन्हें दौड़कर गले लगा लेते थे।
यह भी पढ़ें: TMKOC की नई दयाबेन बनने पर क्या बोलीं काजल पिसल? वायरल फोटो का बताया सच
‘मीना कुमारी और कमाल अमरोही के बीच कैसा था रिश्ता?
ताजदार मानते ने बताया कि उनका मानना है कि कुछ लोगों ने मीना कुमारी को उनके पिता के खिलाफ भड़काया था। उन्होंने बताया, “मैं दून स्कूल में था जब वे अलग हुए। बाद में, जब मैं छुट्टी पर घर आया तो मुझे पता चला कि छोटी अम्मी मुझसे मिलना चाहती हैं। पहले मैं गुस्से में था, लेकिन जब उनसे मिला तो उन्होंने मुझे गले लगाकर रोते हुए कहा, ‘तुम मुझसे नाराज हो?'” इसके बाद मीना कुमारी की तबीयत खराब होने के बावजूद ताजदार ने उनके और कमाल अमरोही के बीच सुलह करवाई थी। इसके बाद ‘पाकीजा’ की शूटिंग फिर से शुरू हुई थी। फिल्म के प्रीमियर में मीना कुमारी ने पूरी फिल्म कमाल अमरोही का हाथ पकड़कर देखी।
ताजदार ने बताया कि मीना कुमारी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्में शादी के बाद आईं। उनके अभिनय में गहराई और संवाद अदायगी कमाल अमरोही की देन थी। वह कहते हैं, “लोगों ने कहा कि बाबा ने उन्हें पिंजरे में बंद कर दिया, लेकिन सच यह था कि वे एक-दूसरे से गहरा प्यार करते थे।” मीना कुमारी और कमाल अमरोही की प्रेम कहानी आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जीवित है।
यह भी पढ़ें: टूटी 15 साल की शादी, एक्टर ने किया चीट, अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘विश्वासघात बर्दाश्त नहीं…’