---विज्ञापन---

MAA TRAILER: 2 मिनट 24 सेकेंड में खड़े हुए रोंगेटे, डर-सस्पेंस से भरी काजोल की फिल्म, पब्लिक को कैसा लगा ट्रेलर?

MAA TRAILER: काजोल की फिल्म 'मां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर काफी खौफनाक है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो हैं। ट्रेलर देखने के बाद पब्लिक सोशल मीडिया पर क्या कह रही है, आइए आपको बताते हैं।

Maa Movie
Maa Movie

MAA TRAILER: ‘शैतान’ के बाद अजय देवगन अपनी कंपनी देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो के साथ मिलकर एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ लेकर दर्शकों के बीच आ गए हैं। इस फिल्म से अरसे बाद एक्ट्रेस काजोल अपना बिग स्क्रीन पर कमबैक करने जा रही हैं, हालांकि वो ओटीटी में लगातार काम कर रही थीं। काजोल की फिल्म ‘मां’ का खौफनाक ट्रेलर जारी हो चुका है और उसे देखने के बाद पब्लिक अपने रिएक्शन भी दे रही हैं। काजोल की फिल्म ‘मां’ के ट्रेलर देखकर लोगों कांप उठे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 महीने का बेटा, दोबारा प्रेग्नेंट हुईं ‘गोपी बहू’? प्रेग्नेंसी रूमर्स का देवोलीना ने बताया सच

डर-सस्पेंस से भरा ‘मां’ का ट्रेलर

पहली बार काजोल किसी माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म में नजर आने वाली है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 24 सेकेंड का ये ट्रेलर काफी ज्यादा डरावना है और इसमें पल-पल सस्पेंस भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में दिखाया है कि कैसे काजोल कार चला रही होती हैं और पीछे उनकी बेटी पीरियड्स के दर्द से बिलख रही होती है। तभी उनकी कार पर भूतनी आ जाती है और उनकी चीख निकल पड़ती है।

पब्लिक को कैसा लगा ट्रेलर?

‘मां’ का ट्रेलर देखने के बाद लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि बॉलीवुड हॉरर वापस आ गया है। मैं इसके लिए एक्साइटेड था और ट्रेलर ने निराश नहीं किया। हालांकि कॉन्सेप्ट का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया गया लगता है, ज्यादातर पार्ट्स के लिए दृश्य शानदार हैं और भारतीय संस्कृति में हॉरर हमेशा अलग दिखता है!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मां में मिथक और पागलपन का मिश्रण, काजोल पहली बार पौराणिक हॉरर फिल्म में नजर आएंगी और ये रोंगटे खड़े कर देने वाली है! विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित, अजय देवगन और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित।’ तीसरे ने बोला, ‘काजोल एक पावरहाउस कलाकार हैं, यह फिर साबित हुआ। ट्रेलर वीएफएक्स और कहानी बहुत अच्छी और अनोखी लग रही है, देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’

 

कब रिलीज हो रही काजोल की ‘मां’

काजोल की फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर आ चुका है और मूवी देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई। इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है और मूवी 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और जितिन गुलाटी जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का पहला कंटेस्टेंट बन सकता है ये एक्टर! खबरों पर क्या बोले विक्रम सिंह?

First published on: May 29, 2025 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.