Film Lokah Chapter 1- Chandra: मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चैप्टर 1- चंद्रा’ को रिलीज हुए आज 5 दिन हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई का विजय रथ रुकने या थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि, वीकेंड के मुकाबले फिल्म की कमाई में हल्की सी गिरावट आई है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है। ‘लोका चैप्टर 1- चंद्रा’ ने कमाई के मामले में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने 4 सुपरहिट फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने कौन-सी फिल्मों को पीछे छोड़ा है।
नहीं रुक रहा कमाई का सिलसिला
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘लोका चैप्टर 1- चंद्रा’ ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 31.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, अगर ‘लोका चैप्टर 1- चंद्रा’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
Lokah Chapter 1: Chandra 🔥
— Suryateja Kandukuri (@thebackpckerboy) September 1, 2025
Poster Design by @thebackpckerboy 📌
What an amazing film ⭐️ Beautiful world building 👌🏻Top notch quality 🙌🏻
Batman Inspired Poster ❤️@dulQuer @DQsWayfarerFilm @dominicarun @kalyanipriyan @LokahOfficial @SitharaEnts @Jakesbejoy #Lokah… pic.twitter.com/KPf4a8y3CT
‘परम सुंदरी’ से आगे निकली ‘लोका चैप्टर 1’
वहीं, जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’ की बात करें तो फिल्म ने भारत में अब तक 30.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 48.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इन आंकड़ों के हिसाब से मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1- चंद्रा’ ने कमाई के मामले में बॉलीवुड फिल्म ‘परम सुंदरी’ को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: Param Sundari ने तोड़ा जान्हवी की इन 4 फिल्मों का रिकोर्ड, अभी भी 50 करोड़ से दूर
इन सुपरहिट फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
इसके अलावा ‘लोका चैप्टर 1- चंद्रा’ ने 4 हिट मलयालम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसमें नास्लेन की ‘अलाप्पुझा जिमखाना’ (68 करोड़ रुपये), सौबिन शाहिर की ‘रोमंचम’ (70 करोड़ रुपये), ममूटी की ‘टर्बो’ (73 करोड़ रुपये), और निविन पॉली-साई पल्लवी की ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर ‘प्रेमम’ (73 करोड़ रुपये) जैसी फिल्में शामिल हैं।