---विज्ञापन---

Twilight एक्ट्रेस ने गर्लफ्रेंड संग की इंटीमेट वेडिंग, इंटरनेट पर वायरल हुई शादी की फोटो

'ट्वाइलाइट' की हीरोइन शादी के बंधन में बंध गई हैं और उनकी शादी की फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। 6 साल तक डेट करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड और स्क्रीनराइटर डायलन मेयर से 20 अप्रैल 2025 को इंटीमेट वेडिंग कर ली है।

kristen stewart
kristen stewart

Kristen Stewart Dylan Meyer: पॉपुलर फिल्म ‘ट्वाइलाइट’ में बेला स्वान के रोल से फेम पाने वाली एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट के फैंस के लिए खुशखबरी है। वैम्पायर और इंसान की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘ट्वाइलाइट’ की हीरोइन शादी के बंधन में बंध गई हैं और उनकी शादी की फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट इस समय अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, उन्होंने 6 साल तक डेट करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड और स्क्रीनराइटर डायलन मेयर से 20 अप्रैल 2025 को इंटीमेट वेडिंग कर ली है।

यह भी पढ़ें: Mardaani 3: ‘मर्दानी’ बन लौंटी रानी मुखर्जी, फर्स्ट लुक आउट, जानें कब होगी रिलीज?

ईस्टर पर एक्ट्रेस ने की शादी

क्रिस्टन स्टीवर्ट ने ईस्टर के मौके पर अपने लॉस एंजिल्स वाले घर पर लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड डायलन मेयर से एक प्राइवेट वेडिंग की है। शादी में सिर्फ कपल के दोस्त और परिवारवाले की शरीक हुए थे और अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस एशले बेन्सन और उनके पति भी शामिल हुए थे। दोनों की रिंग पहनाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि कपल ने अभी अपनी शादी की फोटोज शेयर नहीं की है।

3 साल पहले की थी सगाई

क्रिस्टन और डायलन ने 3 साल पहले सगाई की थी और यह दोनों पिछले 6 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।क्रिस्टन और डायलन दोनों अक्सर ही एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं। अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं, लेकिन एक्ट्रेस की टीम की तरफ से शादी को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

बाइसेक्सुअल होने का किया ऐलान

हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट  ने साल 2017 में अफने बाइसेक्सुअल होने का ऐलान किया था। वैसे तो महज 12 साल की उम्र से क्रिस्टन काम कर रही हैं, मगर उनको खास पहचान फिल्म The Twilight Saga से मिली। इस मूवी को भारत  में भी लोग काफी पसंद करते हैं इसी वजह से इंडिया में क्रिस्टन के चाहने वाले कम नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ की बहन संग रोमांस करते दिखे सलमान के एक्स जीजा, ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का नया टीजर आउट

 

 

First published on: Apr 21, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.