Khatron Ke Khiladi 15: टीवी का पॉपुलर स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। रोहित शेट्टी के रियलिटी शो को लेकर फैंस के बीच अलग ही बज बना हुआ है और हर कोई यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि इस सीजन में कौन-कौन सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले हैं। खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर अब तक कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं और अब दो नए नाम सामने आए हैं, जिनके शो में नजर आने के चांस हैं। एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है और दूसरा टीवी का मोस्ट हैंडसम एक्टर है। आइए जानते हैं कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए किन 2 नए स्टार्स का नाम सामने आया है।
यह भी पढ़ें: ‘उन्होंने मुझे एक शादी…’ Sky Force एक्टर संग डेटिंग रूमर्स पर क्या बोलीं Manushi Chhillar?
खतरों का सामना करेंगी ‘मल्लिका’ (Khatron Ke Khiladi 15)
Biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के मेकर्स ने बॉलीवुड में अपनी बोल्डनेस से सबको अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को अप्रोच किया है। मल्लिका शेरावत के नाम सामने आते ही फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है, लेकिन अभी तक इसे लेकर एक्ट्रेस और मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। मल्लिका शेरावत ने इमरान हाशमी की मूवी ‘मर्डर’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
टीवी का चार्मिंग मुंडा आएगा नजर
छोटे पर्दे का मोस्ट चार्मिंग मुंडे को लेकर भी खबरें हैं कि वो इस साल रोहित शेट्टी के शो में खतरों का सामना करते दिख सकते हैं। Biggboss.tazakhabar के अनुसार, ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर मोहसिन खान को खतरों के खिलाड़ी की टीम ने ऑफर भेजा है। हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि मोहसिन ने अभी इस शो का ऑफर एक्सेप्ट किया है या नहीं। इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स की तरफ से भी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
KKK15 के 2 कंफर्म कंटेस्टेंट कौन?
खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के दो कंटेस्टेंट्स कंफर्म माने जा रहे हैं, जिनमें से एक ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि हैं, जो एक ग्लोबल पर्सनालिटी हैं। उनके अलावा बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट ईशा सिंह को भी इस सीजन की कंफर्म कंटेस्टेंट कहा जा रहा है, जिन्हें लेकर हाल ही में उनके साथी-कंटेस्टेंट तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने हिंट दिया था। इनके अलावा अभी तक दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, गुलकी जोशी,क्रुशाल आहूजा और गोरी नागोरी जैसे सेलेब्स को अभी तक अप्रोच किया गया है,हालांकि अभी तक किसी का नाम कंफर्म नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: महज 1 दिन में Netflix पर ट्रेंड हुई ये फिल्म, छोटे नबाव बने हीरो, जेनजी का दिखा रोमांस