KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। बीते एपिसोड में हॉट सीट पर सॉफ्टवेयर डेवलपर आशुतोष सिंह विराजमान हुए। गुजरात के वडोदरा के रहने वाले आशुतोष बिग बी के नहीं ऋतिक रोशन के फैन निकले। आशुतोष ने शो में अमिताभ बच्चन के सामने ये कन्फेस किया। आशुतोष ने बताया कि वह ऋतिक के डांसिंग स्टेप्स की नकल भी करते थे। आइए आपको भी बताते हैं आशुतोष का ऋतिक के प्रति ये दीवानापन?
ऋतिक के डाई हार्ट फैन
आशुतोष ने अपनी पास्ट लाइफ को याद करते हुए बताया कि जब ऋतिक रोशन की पहली मूवी ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज हुई थी, तब से मुझे वह पसंद हैं। जब वह मूवी देखने गए तो उन्हें वहां ऋतिक की मूवी के पोस्टर मिले थे। वहीं आशुतोष ने कहा कि ये पोस्टर्स आज भी मेरे कमरे में हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं बचपन में उन्हीं के जैसा डांस करने की कोशिश करता था।
इनाम के तौर पर मिलते थे ऋतिक के पोस्टर
वहीं दूसरी ओर आशुतोष ने अपने स्कूल का एक किस्सा याद करते हुए बिग बी को बताया कि मैं जब स्कूल में अपना होमवर्क पूरा करके जाता था तो मेरी टीचर मुझे ऋतिक रोशन के पोस्टर प्राइज के तौर पर देते थे। अगर कोई ये कहता कि मैं थोड़ा सा भी ऋतिक की तरह लगता हूं तो मैं खुद को खुशकिस्मत महसूस करूंगा।
यह भी पढ़ें: बेटे-बहु की लव स्टोरी पर क्या बोल गए Amitabh Bachchan, KBC के कंटेस्टेंट को सुनाया किस्सा
बिग बी ने बताया ऋतिक के साथ काम करने का अनुभव
आशुतोष ने मजाकिया अंदाज में बिग बी से ऋतिक रोशन के साथ काम करने का अनुभव भी पूछा। तब अमिताभ ने कहा कि वह बेहद साधारण किस्म के आदमी हैं और उनके डांस के तो हम भी दीवाने हैं। वह वाकई बेहतरीन डांस करते हैं। इसके बाद बिग बी ने आशुतोष को ऋतिक के गाने पर डांस करने की चुनौती दे डाली। आशुतोष के डांस के बाद बिग बी ने उनकी तारीफ की और उनकी तुलना ऋतिक रोशन से कर दी।
बच्चन ने पर्सनल लाइफ का किस्सा किया शेयर
आशुतोष ने अमिताभ बच्चन से प्रेम और एकता पर सवाल किया। इस पर बिग बी ने अपनी पर्सनल लाइफ शेयर की। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में पूरे देश का मिश्रण देखने को मिलेगा। मैं यूपी से हूं और मेरी बीवी बंगाली हैं। वहीं मेरी बेटी की पंजाबी फैमिली में शादी हुई है और बेटे के बारे में तो हर कोई जानता ही है उनकी शादी मैंगलोर में हुई। बच्चन ने हंसते हुए कहा कि मेरे पिताजी कहा करते थे कि मैंने हर कोने से सभी को लाकर इस परिवार में डाला है।
यह भी पढ़ें: Anupama के बाद Mangal Lakshmi के सेट पर हादसा, करंट से झुलसा क्रू मेंबर; मेकर्स ने परिवार को क्यों धमकाया?