टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में रमन भल्ला के रोल से फेमस होने वाले एक्टर करण पटेल लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं। करण पटेल हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में शामिल हुए। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखीं। करण पटेल ने पॉडकास्ट में रिवील किया है कि उनको पिछले 6 साल से कोई काम नहीं मिल रहा था। करण पटेल ने इसके अलावा शो में रियलिटी शो बिग बॉस में शामिल न होने का कारण भी बताया। मगर इस दौरान करण पटेल ने बिग बॉस में आने वाले कॉमनर्स को गाली दे दी है, जिसकी वजह से ट्रोलर्स उनके पीछे पड़ गए हैं। करण पटेल को नेटिजन्स जमकर लताड़ रहे हैं और उनकी बात की वजह से उनको काफी कुछ सुना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Masterchef India की एक्स कंटेस्टेंट का निधन, प्यार से ‘बा’ कह पुकारते थे फैंस
बिग बॉस में क्यों नहीं आते करण पटेल
करण पटेल एक समय पर टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम कहलाते थे और टीआरपी की गांरटी माने जाते थे। करण पटेल हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने बिग बॉस के बारे में अपनी राय व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा, यह शो उनके लिए सही नहीं है और वो इसमें हिस्सा नहीं ले सकते। करण ने बताया कि तीन महीने तक शांत और संयमित रहना मुश्किल है और हिटेन तेजवानी जैसे शांत स्वभाव का इंसान भी अंदर गुस्सा कर सकते हैं, तो वो खुद को किसी हाल में संभाल नहीं पाएंगे।
कॉमनर्स के आने पर क्या बोले करण पटेल
करण पटेल ने इस दौरान बिग बॉस में आने वाले कॉमनर्स को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वो नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं। करण पटेल ने इस दौरान कहा, ‘हर बार मैं एक ही चीज बोलता हूं, बिग बॉस अगर वो ही बिग बॉस होता, जो 5-6 साल पहले का था। जब आप सेलेब्स को लाते थे, उन लोगों के आपस की जिंदगी होती थी। आडियंस को भी मजा आता था, चलो देखते हैं, ये रियल लाइफ में कैसे हैं, चल देखते हैं। आप आप लोगों ने क्या किया, आप कॉमनर्स लेकर आए हो, हर जगह से लोग लेकर आए हो। अब मुझे नहीं देखना मेरे भाजी वाले, मुझे नहीं देखना मेरे घर में अंदर देने आता है, उसको बिग बॉस के घर में। मुझे भारती, हर्ष को दिखाओ। उनके साथ लड़ना सूअर जैसे है… किचड़ में लड़ेगा सूअर को मजा आएगा, कपड़े तेरे गंदे होंगे।’
नेटिजन्स ने लगाई लताड़
करण पटेल के इस इंटरव्यू का क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये एटीट्यूड के लिए काम नहीं मिलता, एक्टिंग करना एटा नहीं बात बस करना बड़ी बड़ी।’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘बहुत ज्यादा घमंड।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘यह किस तरह का तर्क है कि करण पटेल कौन है और उसने खुद को सेलिब्रिटी कहने के लिए क्या किया है। और ऐसी प्रतिगामी सोच है कि वह खुद को सेलिब्रिटी और भाजी वाला अंडे वाला आम समझता है और हर्ष और भारती जो आता है सब मैं हूं हां और जब वे आम लोग बन जाते हैं और पैसे कमाने के लिए व्लॉग बनाते हैं तो क्या होता है पिंड की हू देसी हू घरेलू हू तब यह टीआरपी है वाह दोहरा मापदंड और पाखंड। पशु प्रेमी बनते हैं कुत्ते को छोड़ देते हैं, बातें बड़ी बड़ी करवा लो नकली लोग।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘सर आपने ही पब्लिक में बनाया है, आप को ऐसा नहीं बोलना चाहिए।’ तो एक ने लिखा, ‘भाजी वाले अंडे वाले ने तुझे देख-देख हीरो बनाया किसी भी चीज के बारे में बात करने से पहले अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करें।’
यह भी पढ़ें: RAID 2 TRAILER: अजय देवगन के चक्रव्यू में फंसे रितेश देशमुख, ये 5 धांसू डायलॉग हिलाएंगे थियेटर