Saturday, 19 April, 2025

---विज्ञापन---

RAID 2 TRAILER: अजय देवगन के चक्रव्यू में फंसे रितेश देशमुख, ये 5 धांसू डायलॉग हिलाएंगे थियेटर

RAID 2 TRAILER: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का शानदार ट्रेलर आउट हो गया है, जो फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाने वाला है।इस बार रितेश देशमुख और अजय देवगन के बीच चक्रव्यू का खेल देखने को मिलने वाला है।

Raid 2
Raid 2

RAID 2 TRAILER: अजय देवगन की फिल्म रेड का सीक्वल आने वाला है, जिसका टीजर भी आ चुका है। फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो फाइनली आउट हो गया है।  ‘रेड 2’ का शानदार ट्रेलर कुछ मिनटों पहले ही आउट हुआ है और आते ही इंटरनेट पर छा गया है। अजय देवगन इस बार रितेश देशमुख के घर रेड डालने वाले हैं और इस बार उनके सामने रितेश भी पूरी तैयारी के साथ खड़े हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस बार चक्रव्यू से बचकर निकल पाता है। वाणी कपूर की एक छोटी-सी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। आइए देखते हैं कि ‘रेड 2’ ट्रेलर में क्या खास हैं और इसके डायलॉग भी कितने दमदार हैं।

यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के खिलाफ किस केस में जमानती वारंट जारी? सैफ अली खान से जुड़ा है कनेक्शन

Masterchef India की एक्स कंटेस्टेंट का निधन, प्यार से ‘बा’ कह पुकारते थे फैंस

 ‘रेड 2’ का ट्रेलर आउट

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने ‘रेड 2’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन से होती है, जो दरवाजा खटखटाते हैं और बोलते हैं- दरवाजा खोलो… दादा मनोहर भाई के नाम पर वारंट है। तब नौकर बोलता है, ये शस्त्रधारी देख रहे हो। तब अजय बोलते हैं, बाहर सरकारी कर्मचारी देख रहे हो। अजय देवगन मूवी में अमय पटनायक का किरदार निभा रहे हैं और दादा मनोहर भाई के रोल में रितेश देशमुख हैं।

यहां देखें ट्रेलर-

‘रेड 2’ के 5 धांसू डायलॉग

अजय देवगन की ‘रेड 2’ के ट्रेलर में 5 धांसू डायलॉग हैं, जो थियेटर में लोगों को सीटी बजाने पर मजबूर कर देंगे। अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ के ट्रेलर में 5 धांसू डायलॉग्स सुनने को मिले हैं, जो फिल्म देखने पर लोगों को मजबूर कर रहे हैं।

मैं पूरी महाभारत हूं।

तुम्हारी सत्ता का सूरज अब डूबने वाला है।

हर बेईमान के दिन गिने-चुने होते हैं।

जब कानून का डर खत्म हो जाए, तो समझो अराजकता करीब है।

सच की राह में मुश्किलें तो आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच की होती है।

ट्रेलर में छा गए रितेश देशमुख

‘रेड 2’ के ट्रेलर आ गया है, जिसमें रितेश देशमुख काफी शानदार लग रहे हैं। अजय देवगन पर रितेश अपने धाकड़ अदांज में भारी पड़ते दिख रहे हैं। रितेश को विलेन के रोल में पहले भी कई फिल्मों में लोगों ने पसंद किया है और अब लग रहा है कि वो ‘रेड 2’ में भी विलेन के किरदार से रितेश देशमुख फैंस के दिलों में अपना डंका बजाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद सोहेल खान के साथ मिस्ट्री गर्ल कौन? आईपीएल 2025 मैच से वायरल हुए मोमेंट्स

 

First published on: Apr 08, 2025 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.