Wednesday, 10 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर होगा महायुद्ध, क्या ‘धुरंधर’ के सामने टिक पाएगी कपिल शर्मा की फिल्म? जानें फर्स्ट डे कलेक्शन प्रेडिक्शन

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 BO Prediction: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के बीच कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' भी दस्तक देने जा रही है. कपिल की ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 दिसंबर को रिलीज होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले दिन इस फिल्म का कलेक्शन कितना हो सकता है.

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 box office Prediction

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 BO Prediction: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तहलका मचा रही है. महज 5 दिनों में ही ये फिल्म भारत में 150 करोड़ रुपये ये ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. वहीं इसी बीच सिनेमाघरों में कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ भी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में इस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल पाएगा या नहीं, ये तो फैंस का मूड और स्क्रिप्ट ही बता सकती है. हालांकि ये जरूर है कि कपिल की फिल्म पर धुरंधर का असर जरूर पड़ सकता है. ऑडियंस के बीच अभी ‘धुरंधर’ का क्रेज है. अब देखना होगा कि ‘धुरंधर’ के सामने कपिल शर्मा की ये फिल्म टिक पाएगी या नहीं. कपिल शर्मा की फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन सामने आया है. आइए जानते हैं पहले दिन ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है.

जमकर प्रमोशन कर रहे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का प्रमोशन करने के लिए शहर-शहर जा रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी हैं. इसमें कपिल शर्मा के साथ आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, वरीना हुसैन और मंजोत सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. कपिल की फिल्म को लेकर पहले ऑडियंस के बीच काफी बज देखा जा रहा था, लेकिन रणवीर सिंह की धुरंधर के आने से इसके ऊपर काफी असर पड़ सकता है, क्योंकि धुरंधर का क्रेज इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा.

ट्रेलर और गाना आया फैंस को पसंद

‘किस किसको प्यार करूं 2’ का ट्रेलर और गाने ऑडियंस को पसंद आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर के साथ ही कई गाने भी रिलीज हुए हैं. बता दें कि इस फिल्म का एक गाना हनी सिंह ने गाया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर गाने के साथ रील्स भी बनना शुरू हो गई हैं.

पहले दिन कितना होगा कलेक्शन?’

कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ फिल्म को लेकर पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कपिल की फिल्म को रणवीर की ‘धुरंधर’ मूवी से कड़ी टक्कर मिलेगी. अगर कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले दिन कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ मूवी 2 से 3 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. यानी की इस फिल्म का ‘धुरंधर’ के सामने टिक पाना काफी मुश्किल होगा.

First published on: Dec 10, 2025 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.