Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Kalki 2898 AD से पहले OTT पर सबसे महंगे बिके इस फिल्म के राइट्स, जवान-सालार भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड

Kalki 2898 AD OTT Rights: प्रभास-दीपिका स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और इसके ओटीटी राइट्स बिक गए हैं। चलिए बताते हैं कि अब तक ओटीटी की मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्म कौन सी है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि शाहरुख खान और प्रभास की फिल्में भी उस फिल्म और एक्टर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं।

Most expensive films OTT
Most expensive films OTT

Kalki 2898 AD OTT Rights: आजकल किसी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के साथ उसके ओटीटी राइट्स बिकने का भी लोगों को इंतजार रहता है। फिल्म जितना अच्छा कलेक्शन करती है, वो उतने ही ऊंचे दामों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खरीदी जाती है। 27 जून को प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज हुई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अब ‘कल्कि 2898 एडी’ के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं और फिल्म के राइट्स दो ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे हैं। चलिए बताते हैं कि ‘कल्कि 2898 एडी’ के राइट्स कितने में बिके हैं और ओटीटी की सबसे महंगी बिकने वाली फिल्म (Most expensive Indian films on OTT) कौन सी है।

‘कल्कि 2898 एडी’ के ओटीटी राइट्स 

अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण की हालिया रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ चर्चा में बनी हुई है। धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आगे बढ़ रही है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसके साथ ही फिल्म को ओटीटी पर नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो ने 200 और 175 करोड़ में खरीदा है। थियेटर पर रिलीज होने के 2 महीने बाद मूवी ओटीटी पर रिलीज होगी। ‘कल्कि 2898 एडी’ को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए अब फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चेतावनी! बांध लें कुर्सी की पेटी; सीट से उठने नहीं देगी प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ की कहानी

जवान-सालार के ओटीटी राइट्स

शाहरुख खान की जवान और प्रभास की सालार ने साल 2023 पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। इन दोनों मूवीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त रहा था। इन दोनों फिल्मों के ओटोटी राइट्स कितने में बिके थे, उसे लेकर बात की जाए तो शाहरुख खान स्टारर जवान के ओटीटी राइट्स को नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ में खरीदा था। प्रभास की फिल्म सालार के ओटीटी राइट्स 162 करोड़ में नेटफ्लिक्स को बेचे गए थे।

कौन है ओटीटी की मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्म?

जेलर और पठान दोनों के 100 करोड़ में ओटीटी राइट्स बिके थे। इन सभी फिल्मों को पछाड़ कर साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ओटीटी की मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्म (Most expensive Indian films on OTT) है। जी हां, इस मूवी के ओटीटी राइट्स को पूरे 320 करोड़ रूपये में प्राइम वीडियो ने खरीदा था। कन्नड़ फिल्म केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, उस फिल्म के सीक्वल केजीएफ चैप्टर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस के कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। यही वजह थी कि सजंय दत्त स्टारर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली मूवी है।

यह भी पढ़ें: एक फैसले से रातोंरात चमकी किस्मत, बन गई ‘रॉकस्टार’, फेम से मिला डिप्रेशन, अब मजबूरी में कर रही ये काम

First published on: Jul 02, 2024 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.