Kajal Raghwani and Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस समय बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर खबरों में बने हुए हैं. इस चुनाव के दौरान पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग भी जारी है. इस राजनीतिक माहौल के बीच खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक पुराना भोजपुरी गाना फिर से फैंस के बीच पॉपुलर हो रहा है. इस भोजपुरी गाने में एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को 450 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
275 मिलियन से ज्यादा व्यूज
काजल राघवानी और खेसारी लाल के इस पॉपुलर भोजपुरी सॉन्ग का टाइटल ‘पागल बनइबे का’ है. ये गाना लोगों के बीच इतना ज्यादा पसंद किया जाता है कि आज खेसारी के फैंस का ये फेवरेट सॉन्ग है. शायद इसी पॉपुलैरिटी की वजह से इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 275 मिलियन (27.5 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा अभी भी गाने के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जैकी चैन का निधन? एक्शन सुपरस्टार की मौत की अफवाह पर गर्माया माहौल, जानें पूरा मामला
काजल और खेसारी का आइटम सॉन्ग
बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी लाल का हिट सॉन्ग ‘पागल बनइबे का’ उनकी फिल्म ‘दबंग शंकर’ का एक आइटम सॉन्ग है, जिसके वीडियो में खेसारी लाल आइटम गर्ल काजल राघवानी के साथ रोमांस करते हुए और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में काजल राघवानी और खेसारी लाल का डांस तारीफ के काबिल है. इसके अलावा गाने का म्यूजिक भी कमाल का है.
किसने गाया ये गाना
पॉपुलर भोजपुरी सॉन्ग ‘पागल बनइबे का’ को खेसारी लाल यादव ने सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकरगाया है. वहीं, गाने के लिरिस्टक लिखने का काम धनंजय मिश्रा ने किया है. इस गाने को साल 2018 में Zee Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.