Jyoti Singh Karwa Chauth Fast For Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच का विवाद पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में है. दोनों के बीच चल रहा विवाद अब पूरी दुनिया के सामने है. पवन सिंह और ज्योति सिंह दोनों ही एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में ज्योति सिंह ने लाइव वीडियो में सामने आ कर पवन सिंह पर कई आरोप लगाए. वहीं इन सभी विवादों और लड़ाई झगड़ों के बीच ज्योति सिंह ने अपना पत्नी धर्म निभाते हुए पवन सिंह के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. इसके साथ ही उन्होंने अपनी किस्मत पर भी दुख जताया है. चलिए जानते हैं कि ज्योति सिंह ने अपना करवा चौथ कैसे मनाया है?
ज्योति ने पवन सिंह के लिए करवा चौथ का व्रत
ज्योति सिंह ने अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में ज्योति सिंह लाल रंग की बनारसी साड़ी पहने और सोलाह श्रृंगार किए चौथ के चांद की पूजा करती, अर्घ्य देती और छलनी से चांद को देखती नजर आ रही हैं. चांद की पूजा करने के बाद ज्योति सिंह ने अपने हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोला. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ के घर से ये कंटेस्टेंट होगा बाहर, टूट सकता है इन दो दोस्तों का रिश्ता?
मेरी जैसी अभागन…
इस वीडियो को शेयर करते हुए ज्योति सिंह ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि वह पत्नी होने के नाते अपना पूरा कर्तव्य निभाती रहेंगी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वह भगवान से दुआ करती हैं कि ‘मेरी जैसी अभागन कोई और न बने.’ इसके बाद उन्होंने सभी महिलाओं को माताओं और बहनों कहकर करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें: इन टीवी स्टार्स ने मनाया अपना पहला करवा चौथ; एक की तो 11 दिन पहले हुई शादी
फैंस ने किया ज्योति को सपोर्ट
ज्योति सिंह के इस वीडियो पोस्ट पर कई फैंस के रिएक्शन सामने आए, जहां कमेंट बॉक्स में फैंस ने ज्योति सिंह को पूरा सपोर्ट किया. एक यूजर ने लिखा, ‘ज्योति सिंह अभागन कभी नहीं हो सकती हैं, जल्द ही पूरे देश को गर्व होगा.’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘ऐसी पत्नी हर शख्स को मिले. महादेव आपको हर खुशी दे.’