Juhi Babbar Reaction On Prateik-Priya Marriage: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 2025 के वैलेंटाइन डे पर शादी कर ली है। शादी करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम दिया है। लेकिन इस खास मौके पर कपल के परिवार की गैरमौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। इसपर मामले पर प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने पहले ही अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। और अब उनकी सौतेली बहन जूही बब्बर सोनी ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
जूही बब्बर ने शादी के इनवीटेशन न मिलने पर की बात
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जूही बब्बर ने एक्सेप्ट किया है कि उनको शादी का इन्वीटेशन न मिलने का दुख हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि आर्य बब्बर भी काफी इफेक्ट हुए हैं कि परिवार को शादी में नहीं बुलाया गया। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके और प्रतीक के बीच भाई-बहन का रिश्ता अटूट है। कोई भी इस सच को नहीं बदल सकता है।
प्रतीक पर हुआ किसका प्रभाव?
जूही ने इस मुद्दे के पीछे किसी बाहरी प्रभाव का भी इशारा किया। उन्होंने कहा, “फिलहाल, प्रतीक कुछ लोगों से घिरा हुआ है, जिनका नाम हम नहीं लेंगे, जिन्होंने उसे प्रभावित किया है।” हालांकि, उन्होंने आगे साफ किया कि उनका यह बयान प्रिया बनर्जी के लिए नहीं है। जूही ने प्रिया को “अद्भुत” बताते हुए कहा कि प्रतीक उनके साथ खुश हैं। इसके बाद उन्होंने अपने भाई को शादी के लिए शुभकामनाएं दी। जूही ने यह भी दावा किया कि असली समस्या किसी और के कारण है। उन्होंने कहा, “यह किसी ऐसे व्यक्ति की वजह से हुआ है, जो प्रचार और महत्व के लिए बेताब है।” उन्होंने संकेत दिया कि इन लोगों को डर था कि अगर प्रतीक का परिवार शादी में शामिल होता, तो वे सुर्खियां बटोर लेते।
यह भी पढे़ं: ‘मेरे शब्दों को गलत लिया गया है’, Chum Darang को लेकर बनाए गए मजाक पर Elvish Yadav का आया रिएक्शन
बीते समय की यादें और भविष्य की उम्मीद
जूही ने याद किया कि कैसे प्रतीक की पहली शादी में पूरा परिवार शामिल था और जब उनका रिश्ता टूटा, तब राज बब्बर उनके साथ मजबूती से खड़े थे। उन्होंने कहा, “अभी शायद प्रतीक अपने तरीके से चीजों को समझ रहा है और खुद को खोज रहा है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि फ्यूचर में उनका परिवार फिर से एक हो सकता है।
यह भी पढे़ं: Chhavva से पहले Vicky Kaushal की ये हैं 5 बेस्ट परफॉर्मेंस वाली फिल्में, धांसू एक्टिंग के साथ जीता था दर्शकों का दिल