JioHotstar Movie 2024: मलयालम फिल्म मार्को अपने वॉयलेंस की वजह से इस समय चर्चा में बनी हुई हैं। अगर आपको भी मार-धाड़ वाली फिल्में देखना पसंद है, तो आज हम आपको एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताने जा रहे है,जो अपने एक्शन और वायलेंस से आपके रोंगटे खड़े कर देगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में यह फिल्म स्ट्रीम हुई है,पहले इसे थियेटर पर रिलीज किया गया था। सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा से भरी यह फिल्म आपको एक मिनट के लिए भी बोर नहीं होने देगी।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: तेजस्वी या निक्की कौन बना फर्स्ट रनर-अप? फिनाले से पहले नाम रिवील!
सस्पेंस से भरी एक्शन फिल्म
एक्शन मूवीज लवर्स के लिए यह फिल्म बेस्ट होने वाली है,जो साउथ नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म है। हम साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म फतेह की बात कर रहे हैं, जिसमें सोनू सूद लीड रोल में नजर आए हैं। सोनू सूद ने ही फतेह फिल्म का निर्माण भी किया था, कथित तौर पर इस फिल्म का बजट पूरे 40 करोड़ रुपये है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अब इसकी ओटीटी रिलीज से काफी उम्मीदें हैं। 2 घंटे 7 मिनट की यह फिल्म एक साइबर क्राइम पर बेस्ड है, जिसमें एक से बढ़कर एक खतरनाक एक्शन सीन दिखने को मिलते हैं। दुनियाभर में फतेह ने 14 करोड़ के करीब कमाई की थी। भले ही फिल्म अपना बजट तक बॉक्स ऑफिस पर नहीं निकाल पाई है, लेकिन इसे दर्शक और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
क्या है फतेह की कहानी
सोनू सूद इस फिल्म में फतेह सिंह के रोल में नजर आए हैं, जो एख पूर्व ऑफिसर हैं और पंजाब में अपनी लाइफ बिता रहे हैं। मगर अपने गांव की एक लड़की को बचाने के लिए वो दिल्ली आता है, जहां आते ही वो एक साथ कई सारे लोगों क मौत की नींद सुला देता है। पुलिस उससे मिलती है और उसकी बातें सुनकर उसको छोड़ देती है। फिल्म में विलेन के रोल में नसीरुद्दीन शाह ने कमाल का काम किया है।
जियो हॉटस्टार पर देखें फिल्म
अगर आपको भी ओटीटी पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में देखना पसंद है, तो आप सोनू सूद की फिल्म फतेह को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो-हॉटस्टार पर देख सकते है। जियो-हॉटस्टार पर यह फिल्म इसी महीने स्ट्रीम हुई है, जो प्राइम वीडियो की मार्को को एक्शन के मामले में टक्कर दे रही है।
यह भी पढ़ें: 22 दिन में दो मौत! मशहूर सिंगर की घर पर मिली लाश, साउथ कोरियन इंडस्ट्री को एक और झटका