Singer Wheesung Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक दुखद खबर सामने आ रही हैं, हाल ही में ‘हैरी पॉटर’ फेम एक्टर साइमन फिशर-बेकर के निधन की खबर सामने आई थी। इस बीच अब जाने-माने सिंगर की लाश मिलने से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। फेमस एक्ट्रेस की मौत के बाद 22 के दिन के अंदर सिंगर का निधन हो गया है। इस तरह महज 22 दिन के साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: मशहूर कॉमेडियन-एक्टर का निधन, Harry Potter में ‘भूत’ बन मिला था फेम
सिंगर व्हीसुंग का हुआ निधन
साउथ कोरियन इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है, मशहूर सिंगर व्हीसुंग का निधन हो गया है। 10 मार्च को सिंगर व्हीसुंग की लाश उनके घर पर संदिग्ध हालत में मिली है। 43 साल की उम्र में साउथ कोरिया के पॉपुलर सिंगर व्हीसुंग ने आखिरी सांस ली। सिंगर व्हीसुंग की मौत की खबर सुनकर फैंस के बीच शौक की लहर दौड़ गई है।
Singer Choi Whee-sung, also known as Wheesung or Realslow has tragically passed away.
Wheesung was a renowned singer-songwriter in the Korean music industry having released several successful songs and contributed to discographies of several artists, including TWICE, BTOB,… pic.twitter.com/GRn8HxdFcT
— Genius Korea (@Genius_kor) March 10, 2025
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि अभी सिंगर की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उनकी मौत को काफी समय बीत चुका है, ऐसे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सिंगर व्हीसुंग की एजेंसी ऑस्ट्रिच एंटरटेनमेंट ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
Singer Wheesung Found Dead In His Homehttps://t.co/jgTGqcnAiN
— Koreaboo (@Koreaboo) March 10, 2025
सिंगर की एंजेसी ने की निधन की पुष्टि
सिंगर के निधन की पुष्टि करते हुए उनकी एंजेसी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया है, ‘यह ऑस्ट्रिच एंटरटेनमेंट है। हमें आपको यह दिल दहला देने वाली खबर बताते हुए दुख हो रहा है। 10 मार्च को हमारे सिंगर व्हीसुंग हमें छोड़कर चले गए। उन्हें उनके घर में संदिग्ध स्थिति में पाया गया और उनका निधन हो गया। हमारी कंपनी के कलाकार और अधिकारी मृतक के परिवार के साथ शोक मना रहे हैं। उनके प्रशंसकों के साथ यह दुखद जानकारी साझा करते हुए दिल टूट रहा है, जिन्होंने उन्हें बहुत समर्थन और प्यार दिया है। कृपया सिंगर के लिए प्रार्थना करें ताकि वो आराम कर सकें।’
22 दिन पहले मिली थी एक्ट्रेस की लाश
सिंगर व्हीसुंग की मौत के ठीक 22 दिन पहले साउथ कोरिया की मशहूर एक्ट्रेस किम से रॉन का निधन हुआ था। किम से रॉन भी सिंगर की तरह ही 16 फरवरी को अपने घर पर मृत पाई गई थीं। उनकी मौत की खबर से उनके सभी चाहने वालों का दिल टूट गया था।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: तेजस्वी या निक्की कौन बना फर्स्ट रनर-अप? फिनाले से पहले नाम रिवील!