---विज्ञापन---

22 दिन में दो मौत! मशहूर सिंगर की घर पर मिली लाश, साउथ कोरियन इंडस्ट्री को एक और झटका

Singer Wheesung Passed Away: साउथ कोरियन इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है, मशहूर एक्ट्रेस किम से रॉन के बाद एक फेमस सिंगर की लाश उनके घर से मिली है। इस दुखद खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में आ गई है।

Wheesung Passed Away
Wheesung Passed Away

Singer Wheesung Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक दुखद खबर सामने आ रही हैं, हाल ही में ‘हैरी पॉटर’ फेम एक्टर साइमन फिशर-बेकर के निधन की खबर सामने आई थी। इस बीच अब जाने-माने सिंगर की लाश मिलने से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। फेमस एक्ट्रेस की मौत के बाद 22 के दिन के अंदर सिंगर का निधन हो गया है। इस तरह महज 22 दिन के साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: मशहूर कॉमेडियन-एक्टर का निधन, Harry Potter में ‘भूत’ बन मिला था फेम

सिंगर व्हीसुंग का हुआ निधन

साउथ कोरियन इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है, मशहूर सिंगर व्हीसुंग का निधन हो गया है। 10 मार्च को सिंगर व्हीसुंग की लाश उनके घर पर संदिग्ध हालत में मिली है। 43 साल की उम्र में साउथ कोरिया के पॉपुलर सिंगर व्हीसुंग ने आखिरी सांस ली। सिंगर व्हीसुंग की मौत की खबर सुनकर फैंस के बीच शौक की लहर दौड़ गई है।

जांच में जुटी पुलिस

हालांकि अभी सिंगर की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उनकी मौत को काफी समय बीत चुका है, ऐसे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सिंगर व्हीसुंग की एजेंसी ऑस्ट्रिच एंटरटेनमेंट ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

सिंगर की एंजेसी ने की निधन की पुष्टि

सिंगर के निधन की पुष्टि करते हुए उनकी एंजेसी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया है, ‘यह ऑस्ट्रिच एंटरटेनमेंट है। हमें आपको यह दिल दहला देने वाली खबर बताते हुए दुख हो रहा है। 10 मार्च को हमारे सिंगर व्हीसुंग हमें छोड़कर चले गए। उन्हें उनके घर में संदिग्ध स्थिति में पाया गया और उनका निधन हो गया। हमारी कंपनी के कलाकार और अधिकारी मृतक के परिवार के साथ शोक मना रहे हैं। उनके प्रशंसकों के साथ यह दुखद जानकारी साझा करते हुए दिल टूट रहा है, जिन्होंने उन्हें बहुत समर्थन और प्यार दिया है। कृपया सिंगर के लिए प्रार्थना करें ताकि वो आराम कर सकें।’

22 दिन पहले मिली थी एक्ट्रेस की लाश

सिंगर व्हीसुंग की मौत के ठीक 22 दिन पहले साउथ कोरिया की मशहूर एक्ट्रेस किम से रॉन का निधन हुआ था। किम से रॉन भी सिंगर की तरह ही 16 फरवरी को अपने घर पर मृत पाई गई थीं। उनकी मौत की खबर से उनके सभी चाहने वालों का दिल टूट गया था।

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: तेजस्वी या निक्की कौन बना फर्स्ट रनर-अप? फिनाले से पहले नाम रिवील!

 

 

First published on: Mar 10, 2025 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.