Bollywood Fantasy Comedy Kids Film: बॉलीवुड की फिल्में आम लोगों की जिंदगी का एक सबसे खास हिस्सा हैं. बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिनके साथ लोगों की खास यादें जुड़ी हुई होती हैं. ऐसी फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है, जिसमें से एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. बॉलीवुड की इस फिल्म से 90’s के बच्चों की खास यादें जुड़ी हुई हैं. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने वाली ये फिल्म आज भी बच्चों के बीच काफी पॉपुलर है और पसंद की जाती है. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म
हम जिस बॉलीवुड फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘जजंतरम ममंतरम’ है, जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. ये एक फैंटेसी एक्शन कॉमेडी किड फिल्म है. इस फिल्म में जावेद जाफरी, चट्टान सिंह, झामुंडा, मानव कौल, मधुरा वेलंकर, निशिथ दाधिच बंतुल, दिलीप जोगलेकर भूपति, छोटू की मां, और दिपन्निता शर्मा जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन भारती सिंह के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार मां बनी लाफ्टर क्वीन
क्या कहती है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘जजंतरम ममंतरम’ की शुरुआत आदित्य पंडित (जावेद जाफरी) की खोज से होती है, जिसे उसके दोस्त तेज बारिश में खोज रहे होते हैं. वहीं, दूसरी तरफ आदित्य तेज बारिश और समुद्र की लहरों के बीच मौत के मुंह से अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश करता है. इस बीच आदित्य अचानक एक ऐसे मिस्टीरियस लैंड पर पहुंच जाता है, जहां के लोगों की हाइट और साइज आदित्य के मुकाबले काफी छोटे होते हैं. इसके बाद फिल्म में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. इस दौरान आदित्य का इस द्वीप के लोगों के साथ खास रिश्ता बन जाता है.
IMDb पर मिली इतनी रेटिंग
जबरदस्त फैंटेसी और लोट-पोट करने वाली कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को आप बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं. बस आपको यूट्यूब पर ‘जजंतरम ममंतरम’ लिखना है. 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.1 की रेटिंग मिली है.