Jackie Chan Death Rumors: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों के बीच अब हॉलीवुड फिल्मों के एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन के निधन की खबरों ने फैंस को अपसेट कर दिया. दरअसल, सोमवार की शाम को एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया कि जैकी चैन का निधन हो गया है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में तो ये तक कहा गया कि जैकी चैन के निधन की पुष्टि उनके ही परिवार ने की है. हालांकि, इस पोस्ट के कुछ समय बाद ही ये साफ हो गया कि ये खबर एक अफवाह है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. चलिए आपको इस मामले की सच्चाई बताते हैं.
जैकी चैन के निधन की अफवाह
दरअसल, ये पूरा बवाल एक फेसबुक पोस्ट की वजह से शुरू हुआ. इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें जैकी चैन अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में जैकी चैन के निधन का दावा करते हुए लिखा गया कि ‘आज वर्ल्ड सिनेमा के सबसे प्यारे इंसान, हम सभी के दिलों में बसने वाले, एक योग्य अभिनेता, एक महान कुंग फू खिलाड़ी और एक मजेदार हंसी-मजाक करने वाले व्यक्ति जैकी चैन का निधन हो गया.’ कुछ ही समय में ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ऑनलाइन वायरल हो गई.
Why is facebook tryna kill off Jackie Chan??😭😭
— One Big Family🧑🧒🧒 (@wassuprays) November 10, 2025
I fucking hate facebook. they had me thinking jackie chan passed. dumbass app
— Teee Teee (@tflex_) November 10, 2025
यह भी पढ़ें: ‘मेरे पापा अभी…’, धर्मेंद्र के निधन की खबरों के बीच बेटी ईशा देओल का रिएक्शन, जानें क्या बोली एक्ट्रेस
परिवार ने दी जानकारी
इसके अलावा, एक दूसरी वायरल पोस्ट में बताया गया कि ’71 साल के जैकी चैन को सालों पहले लगी एक चोट की वजह से उन्हें दिक्कत हुई. इसी परेशानी से जूझते हुए उनका निधन हो गया.’ इस पोस्ट में ये भी दावा किया गया कि हॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और परिवार ने भी इसकी जानकारी दी है.
Facebook’s latest fake news: Jackie Chan has passed.
— Digital Gal 🌸 (@DigitalGal_X) November 10, 2025
He hasn’t. pic.twitter.com/fxBdLGuRCf
Thank God I checked Twitter about Jackie Chan because I was about to tweak. pic.twitter.com/Y4wpEtce14
— Noah❄️🥶 (@NoahMKE) November 10, 2025
फैंस ने किया खुलासा
जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जैकी चैन के फैंस ने इन झूठी खबरों का खंडन किया और अपना गुस्सा जाहिर किया. जहां एक यूजर ने X पर लिखा, ‘फेसबुक जैकी चैन को क्यों मारने की कोशिश कर रहा है?’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आज इंटरनेट जैकी चैन को मारने की कोशिश कर रहा है.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि मैंने जैकी चैन के बारे में ट्विटर चेक कर लिया, क्योंकि मैं कुछ गड़बड़ करने ही वाला था।’