Friday, 28 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

16 एपिसोड की सीरीज में हीरो को हुआ रोबोट से प्यार, फिर उसी से मिला सबसे बड़ा धोखा

Romantic K-Drama in Hindi Dubbed: हमारे पास आपके लिए बेहतरीन KDrama है. इस कोरियन सीरीज में हीरो को एक रोबोट से प्यार हो जाता है.

Romantic K-Drama in Hindi Dubbed
Romantic K-Drama in Hindi Dubbed

Romantic K-Drama in Hindi Dubbed: आज के ओटीटी जेनरेशन में लोगों के पास मनोरंजन के कई सारे सोर्स हैं। अब भारत में बैठा शख्स दुनिया के किसी देश की फिल्म और वेब सीरीज का आनंद ले रहा है. इन दिनों जेन जी यूथ के बीच कोरियन फिल्मों और सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है. अगर आपको भी कोरियन सीरीज पसंद है तो हमारे पास आपके लिए बेहतरीन KDrama है. जिसमें सीरीज के हीरो को एक रोबोट से प्यार हो जाता है. चलिए आपको इस सीरीज की कहानी और किरदार से रूबरू करवाते हैं.

बहुत दिलचस्प और एंटरटेनिंग है कहानी

जिस कोरियन सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘I’m Not a Robot’ है, जो साल 2017 में रिलीज हुआ एक रोमांटिक लव स्टोरी KDrama है. इस ड्रामा की कहानी बहुत दिलचस्प और एंटरटेनिंग है. इस सीरीज में यू सेउंग-हो, चाए सू-बिन, पार्क से-वान, उम की-जून और ह्वांग सेउंग-इऑन जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के इस गाने पर नाचा पूरा भारत! यूट्यूब पर मिले 780 मिलियन से ज्यादा व्यूज

हीरो को हुआ रोबोट से प्यार

इस सीरीज की शुरुआत इसके हीरो किम मिन-क्यू (यू सेउंग-हो) से होती है, जो आर्मी ऑफिसर को बताता है कि उसे इंसानों के छूने से एलर्जी है और उसकी ये एलर्जी इतनी खतरनाक है कि उसकी जान भी जा सकती है. इसके बाद शो में दिखाया जाता है कि किम मिन-क्यू एक बड़े से विला में अकेले रहता है. इसी बीच उसके पास एक रिसर्च कंपनी के साइंटिस्ट का फोन आता है, जो किम मिन-क्यू को बताता है कि उन्होंने एक ह्यूमन रोबोट बनाया है. ये सुनने के बाद किम मिन-क्यू उस रोबोट को टेस्ट के लिए घर पर मंगवाता है. टेस्ट के दौरान किम मिन-क्यू को उस रोबोट से प्यार हो जाता है, लेकिन तभी उसके सामने उस रोबोट की सच्चाई सामने आती है, जिससे वह पूरी तरह से टूट जाता है. इसके बाद सीरीज की कहानी पूरी तरह बदल जाती है.

IMDb पर मिली इतनी रेटिंग

कोरियन ड्रामा ‘I’m Not a Robot’ को बेहतरीन हिंदी डब के साथ MX Player पर बिंज वॉच कर सकते हैं. 16 एपिसोड की इस सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.0 की रेटिंग मिली है.

First published on: Nov 28, 2025 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.