Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बीते दिन लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस आ गए हैं। फिलहाल वो ठीक हैं। वहीं सैफ के आने से पहले मुंबई पुलिस ने एक्टर के घर आरोपी को ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया ताकि हर एक पहलू से पर्दा उठ सके। इससे पता चला कि सैफ की सुरक्षा में कैसे और कहां चूक हुई है। वहीं पुलिस अधिकारी ने भी इस पर बयान जारी किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर सैफ पर इतना बड़ा हमला कैसे हो गया?
यह भी पढ़ें: Justin Bieber क्या Hailey से तलाक लेंगे? इंस्टाग्राम से मिला हिंट तो क्या बोले सिंगर
बिल्डिंग में कैसे घुसा आरोपी?
पुलिस अधिकारी ने आरोपी के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट करने के बाद पीटीआई को बताया है कि आखिर हमले को अंजाम कैसे दिया गया। उन्होंने बताया, ‘जिस दौरान हमलावर बिल्डिंग में घुसा तो गार्ड सो रहे थे और बिल्डिंग के फ्रंट गेट पर कैमरे भी नहीं थे। हमलावर ने दीवार कूदकर बिल्डिंग में एंट्री की। गार्ड को सोता हुआ देख आरोपी मैन गेट से ही अंदर आया क्योंकि वहां कोई कैमरे भी नहीं लगे थे।’
मौके से हो गया फरार
अधिकारी ने आगे बताया, ‘आरोपी जब अंदर आया तो उसने अपने जूते निकालकर अपने बैग में रख लिए और फोन भी बंद कर दिया ताकि कोई आवाज ना हो। इसके बाद आरोपी बड़े ही आसानी से अंदर आ गया और अपने मकसद में कामयाब भी हो गया। हमले के बाद मौके से फरार हो गया।’
बढ़ाई गई सुरक्षा
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिल्डिंग के कॉरिडोर में कोई कैमरे ही नहीं थे। इसके बाद अब सैफ की बिल्डिंग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं बिल्डिंग में जहां कैमरे नहीं थे, वहां कैमरे भी लगवा दिए गए हैं। बीते दिन सैफ अली खान पूरी सुरक्षा के बीच अस्पताल से अपने घर वापस आए।
आरोपी अब कहां?
आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद अब सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में लॉकअप में कैद है। साथ ही आरोपी से जांच अधिकारी के अलावा किसी और को मिलने की अनुमति नहीं है। आरोपी को घटना के तीन दिन बाद 19 जनवरी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: Kangana ने ‘इमरजेंसी’ के लिए गिरवी रख दिया था घर, इंटरव्यू में एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा