Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

EXCLUSIVE: हिना खान के कैंसर को फर्जी बताने वाली पोस्ट डिलीट क्यों? रोजलिन पर उठा सवाल

Hina Khan Cancer Controversy Roslyn Post: हिना खान के कैंसर का खुलासा करते हुए रोजलिन खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर यह पोस्ट डिलीट हो गया है। इसके डिलीट होने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं जिस पर रोजलिन ने न्यूज24 से बात करते हुए सफाई दी है।

Hina Khan-Roslyn
Hina Khan-Roslyn

Hina Khan Cancer Controversy Roslyn Post: 20 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में अभिनेत्री रोज़लिन खान ने हिना खान के कैंसर PET स्कैन रिपोर्ट का खुलासा किया। रिपोर्ट के अनुसार, हिना का कैंसर स्टेज 2 है, जबकि उन्होंने स्टेज 3 का दावा किया था। लेकिन यह पोस्ट 24 घंटे के अंदर डिलीट हो गया है। अब रोजलिन खान ने न्यूज24 से बात करते हुए पोस्ट के डिलीट होने की असली वजह बताई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बताया है।

कैंसर रिपोर्ट का खुलासा

एक्ट्रेस रोजलिन खान ने 20 फरवरी 2025 को अपने सोशल मीडिया पर हिना खान के कैंसर की PET स्कैन रिपोर्ट शेयर की थी। रिपोर्ट के अनुसार, हिना खान ने पब्लिक और फैंस के सामने जो दावे किए हैं वह झूठे हैं। असल में उनका कैंसर स्टेज 2 है न कि स्टेज 3। रोजलिन खुद कैंसर के स्टेज 4 से लड़ चुकी हैं और वह स्टेज 3 कैंसर की रिकवरी के हर पहलू से वाकिफ हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट से हिना द्वारा दी गई झूठी जानकारी से पर्दा फाश करने की कोशिश की गई है।

पोस्ट का वायरल होना और मीडिया कवरेज

रोजलिन ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया यह तुरंत वायरल हो गया। इसके साथ ही देश के सभी मीडिया प्लेटफर्म द्वारा इस खबर को बड़े स्तर पर कवर किया गया। लेकिन ये पोस्ट 24 घंटो के भीतर सोशल मीडिया से गायब हो गया।

पोस्ट हटाने पर दी सफाई

हिना खान के लिए किए गए पोस्ट के गायब होने पर सफाई देते हुए रोजलिन ने बताया, “पोस्ट हटाने का काम मेरे द्वारा नहीं किया गया। META ने मेरे पोस्ट को अपनी पॉलिसी के उल्लंघन के कारण हटाने का नोटिस दिया। मुझे कई शिकायतें मिलीं और आज META ने पोस्ट हटाने की सूचना दी। इसलिए, मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि पोस्ट मेरे द्वारा नहीं, बल्कि META द्वारा हटाई गई।”

यह भी पढे़ं:  खुशखबरी! OTT पर रिलीज होगी Kangana Ranaut की Emergency, जानें डेट और प्लेटफॉर्म

हिना खान के रिएक्शन का इंतजार

रोजलिन के पोस्ट द्वारा पेश किए गए मजबूत सबूत से यह साबित होता है कि हिना खान का कैंसर स्टेज 2 है, न कि स्टेज 3 जैसा कि उन्होंने बताया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हिना खान इस पर कैसे क्या बोलती हैं। एक्ट्रेस की तरफ से इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी आगे की जानकारी के लिए अपडेट्स के लिए बने रहें।

यह भी पढे़ं: India’s Got Latent Case में Rakhi Sawant को भी समन, महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस दिन बुलाया

First published on: Feb 21, 2025 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.