Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan Attack Case के 5 अनसुलझे राज, अब तक नहीं मिला जवाब

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान अटैक मामले में अभी भी कुछ राज अनसुलझे हैं। इन सवालों के जवाब जनता भी ढूंढ रही है। आइए आपको भी बताते हैं हम किन सवालों की बात कर रहे हैं?

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने सबको चौंका दिया। हाई सिक्योरिटी और गेटेट सोसाइटी के बावजूद भी सैफ पर हमले से हर कोई हैरान है। हालांकि हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है और सैफ भी लीलावती अस्पताल से सही सलामत ठीक होकर घर वापस आ चुके हैं। वहीं अभी भी इस मामले के कुछ राज ऐसे हैं जिनसे अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है। अभी भी पांच सवालों के जवाब अनसुलझे हैं। पुलिस जांच में भी ये क्लियर नहीं हो पा रहे हैं। जनता भी इन सवालों के जवाब जानना चाहती है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो अनसुलझे सवाल कौन से हैं?

करीना क्यों नहीं गई अस्पताल?

हमले से पहले करीना कपूर अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी कर रही थीं। इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर ने एक स्टोरी पोस्ट की थी। इसमें ड्रिंक ग्लास की फोटो शेयर की थी। इसके कैप्शन में लिखा था, ‘गर्ल्स नाइट इन।’ वहीं इस पोस्ट में करीना और करिश्मा को भी टैग किया गया था। पोस्ट के बाद कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि करीना हमले के दौरान घर पर नहीं थी। अब सवाल उठता है कि आखिर करीना सैफ के साथ अस्पताल क्यों नहीं गई? इससे अभी पर्दा नहीं उठ पाया है।

यह भी पढ़ें: Sky Force के जांबाज हीरो कौन? जिनकी जिंदगी को पर्दे पर लेकर आए Veer Pahariya

किसने पहुंचाया अस्पताल?

सैफ अली खान को अस्पताल किसने पहुंचाया इस पर भी सवाल खड़ा हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया था कि तैमूर और इब्राहिम के साथ सैफ ऑटो रिक्शा में अस्पताल गए थे। वहीं अब हाल ही में खबरें सामने आ रही हैं कि सैफ को उनके किसी करीबी ने अस्पताल पहुंचाया था। ये भी क्लियर नहीं हो पा रहा है कि आखिर सच क्या है?

अस्पताल पहुंचने में देरी क्यों?

सैफ अली खान हमले के दो घंटे बाद लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। जबकि अस्पताल सैफ के घर से सिर्फ 6 मिनट की दूरी पर था। इसके बाद ये सवाल भी खड़ा होता है कि सैफ को हमले के तुरंत बाद अस्पताल क्यों नहीं दाखिल करवाया गया। वो हमले के दो घंटे बाद लीलावती अस्पताल पहुंचे।

ऑटो में क्यों पहुंचे?

सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर में से एक हैं। इसके बाद भी उन्हें ऑटो में अस्पताल ले जाया गया। अब सवाल उठता है कि सैफ को गाड़ी में क्यों नहीं ले जाया गया? इतने घातक हमले के बाद भी इतना बड़ा रिस्क उठाया गया कि उन्हें ऑटो रिक्शा में अस्पताल पहुंचाया गया। ये गुत्थी भी अभी तक सुलझ नहीं पाई है।

सीसीटीवी कैमरे की गुत्थी

सैफ को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने कहा कि वो हीरो की तरह अस्पताल में आए थे। वहीं ऑटो ड्राइवर ने एक बयान दिया था कि सैफ लहूलुहान थे। उनको काफी चोट लगी थी और उनकी व्हाइट शर्ट भी खून से लाल थी। इतनी चोट लगने के बाद भी सैफ अस्पताल में बिना स्टैचर कैसे पहुंच सकते हैं? वहीं उनकी कोई वीडियो भी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान से आए वोट?’ Elvish के तंज पर Karanveer ने बताई जीत की असली वजह

First published on: Jan 24, 2025 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.