Farhan Akhtar Film: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फरहान अख्तर की मूवी ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फरहान की ये फिल्म इंडो-चाइना वॉर पर आधारित है. फरहान ने अपने करियर में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट और बेहतरीन फिल्में दी हैं. ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आज आपको बताने वाले हैं. फरहान अख्तर की फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक आपको कहानी से बांधकर रखेगी. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते है.
होश उड़ा देगा क्लाइमैक्स
हम फरहान अख्तर की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ है. साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में किसी तरह का कोई खून-खराबा नहीं है. इसके बाद भी ये फिल्म आपके होश उड़ा देगी, इसका क्लाइमैक्स आपके दिमाग में घूमता देगा. इस मूवी में फरहान अख्तर के अलावा बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं. फिल्म का असली हीरो इसकी कहानी है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बहुत कप धुलवाए हैं मुझसे…’, फिर एक दूसरे से भीड़े तान्या मित्तल और अमाल मलिक
एक कॉल ने बदल दी जिंदगी
फिल्म की शुरुआत एक भयानक सपने से होती है, जो हीरो कार्तिक देख रहा होता है. कार्तिक एक सीधा-साधा कॉर्पोरेट एम्प्लॉई है, जो जल्दी किसी को उल्टा जवाब नहीं देता. वहीं, उसके इस भोलेपन और सीधेपन का हर कोई फायदा उठाता है. कार्तिक अपने ऑफिस की एक फीमेल एम्प्लॉई को पसंद करता है, लेकिन उसे कभी हिम्मत ही नहीं होती कि वो उससे ये बात कह सके. एक दिन कार्तिक का बॉस उस पर गुस्सा करते हुए उसकी सबके सामने बेइज्जती करता है और नौकरी से निकाल देता है. इसके बाद हताश और निराश कार्तिक अपने कमरे में बैठा होता है, तभी उसके फोन पर एक कॉल आता है, जिसके बाद उसकी पूरी जिंदगी 360 डिग्री की तरह बदल जाती है.
कहां देखें ये फिल्म?
इस दिमाग में घूमा देने वाली फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर ये फिल्म आपको 2 घंटे 15 मिनट तक अपने साथ बांध कर रखेगी. फरहान अख्तर की फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.2 की रेटिंग मिली है.