'बिग बॉस 19' की बेहद चर्चित कंटेस्टेंट रहीं फरहाना भट्ट लगातार इंटरव्यू दे रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह इन तीन कंटेस्टेंट्स बसीर अली, अयान लाल और अभिषेक बजाज में से किसे अपना दोस्त, किसे डेट और किससे शादी करना चाहेंगी? इस सवाल पर फरहाना के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Entertainment News LIVE Update in Hindi: ‘धुरंधर’ पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म नहीं है, जिसे गल्फ देशों में बैन कर दिया गया हो. इससे पहले भी कई मूवीज को इन देशों में रिलीज नहीं किया गया है. इन फिल्मों में सलमान खान की टाइगर 3, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर, मनोज बाजपेयी की गैंग्स ऑफ वासेपुर और यामी गौतम की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल-370’ भी शामिल हैं.
जेपी दत्ता की मल्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर मूवी के टीजर रिलीज डेट का ऐलान किया है. रजनीकांत के एक्स दामाद और साउथ फिल्मों के स्टार धनुष ने का एक सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में धनुष ने अपने एक्स ससुर रजनीकांत को बर्थडे विश किया है.
भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज का दिन रजनीकांत के फैंस के लिए बहुत ही खास हैं. रजनीकांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1975 में आई तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से की थी. फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत ने कुली सहित कई नौकरियां की. बैंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस में उन्होंने बस कंडक्टर के तौर पर काम किया था. रजनीकांत ने अपने 50 साल के करियर में 169 फिल्में दी हैं. आज ‘बिग बॉस 13’ के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की भी आज बर्थ एनिवर्सरी है. सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में भी एक्टिंग का जलवा दिखाया. लेकिन साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 7वें दिन 27 करोड़ की कमाई की. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में अब तक कुल 207.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसके अलावा, ‘Dhurandhar’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 306.25 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरी तरफ कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने भारत में 108.85 करोड़ कमाई कमाए हैं. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 148.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
धुरंधर फिल्म के एक सीन की शूटिंग के लिए सौम्या टंडन ने अक्षय खन्ना को 7 बार थप्पड़ मारा था. दरअसल थप्पड़ वाले सीन के लिए 7 रीटेक लेने पड़े थे. पूरी खबर यहां पढ़ें...
'धुरंधर' पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म नहीं है, जिसे गल्फ देशों में बैन कर दिया गया हो. इससे पहले भी कई मूवीज को इन देशों में रिलीज नहीं किया गया है. इन फिल्मों में सलमान खान की टाइगर 3, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर, मनोज बाजपेयी की गैंग्स ऑफ वासेपुर और यामी गौतम की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'आर्टिकल-370' भी शामिल हैं.
अक्षय खन्ना को लेकर बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर करण जौहर ने बड़ा खुलासा किया. करण ने कहा कि उन्हें अक्षय से डर लगता था. उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि अक्षय बचपन में थोड़े रूड स्वभाव के थे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' और साउथ सुपरस्टार यश की 'टॉक्सिक- अ फेयरी टेल' के बीच अगले साल बॉक्स आफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें...
Year Ender 2025: साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली मूवीज में सैयारा पहले नंबर पर है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की याद में हेमा मालिनी ने दिल्ली में 11 दिसंबर को एक अलग प्रार्थना सभा रखी. यहां धर्मेंद्र को याद कर हेमा मालिनी फूट-फूट कर रोने लगी. उन्होंने कहा कि उन दोनों का प्यार सच्चा था. पढ़ें पूरी खबर...
VIDEO | Delhi: BJP MP and actress Hema Malini hosts a public prayer meeting in memory of late actor Dharmendra.She says, "The whole world is mourning Dharmendra's passing away, but for me, it is an inconsolable shock. The snapping of a companionship that stood the test of… pic.twitter.com/nu7LFjTuKA
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2025
जेपी दत्ता की मल्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर मूवी के टीजर रिलीज डेट का ऐलान किया है. मेकर्स ने बताया कि 'बॉर्डर 2' का टीजर 16 दिसंबर, 2026 को रिलीज किया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/DSJ8BPQjM8C/?utm_source=ig_web_copy_link
रजनीकांत के एक्स दामाद और साउथ फिल्मों के स्टार धनुष ने का एक सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में धनुष ने अपने एक्स ससुर रजनीकांत को बर्थडे विश किया है. अपनी इस पोस्ट में धनुष ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा.’
Happy birthday thalaiva 🙏🙏🤩🤩😎😎❤️❤️ @rajinikanth
— Dhanush (@dhanushkraja) December 11, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर बधाई. उनकी फिल्मों और काम ने कई पीढ़ियों को आकर्षित किया है.'
Greetings to Thiru Rajinikanth Ji on the special occasion of his 75th birthday. His performances have captivated generations and have earned extensive admiration. His body of work spans diverse roles and genres, consistently setting benchmarks. This year has been notable because…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2025
कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की ओपनिंग कैसी रहेगी. ये जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...
https://www.instagram.com/reel/DSHPwjmkj1O/?utm_source=ig_web_copy_link
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने एक बार फिर अपनी परेशानी पर खुलकर बात की है. सुनैना ने इस बार अपनी सोशल एंग्जाइटी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि लोगों के बीच जाने में उन्हें कैसा महसूस होता है. पढ़ें पूरी खबर...
https://www.instagram.com/reel/DSFbi8vjHC-/?utm_source=ig_web_copy_link
आज ‘बिग बॉस 13’ के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की भी आज बर्थ एनिवर्सरी है. सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में भी एक्टिंग का जलवा दिखाया. लेकिन साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
https://www.instagram.com/reel/DSIlCm6E0FS/?utm_source=ig_web_copy_link
भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज का दिन रजनीकांत के फैंस के लिए बहुत ही खास हैं. रजनीकांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1975 में आई तमिल फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से की थी. फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत ने कुली सहित कई नौकरियां की. बैंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस में उन्होंने बस कंडक्टर के तौर पर काम किया था. रजनीकांत ने अपने 50 साल के करियर में 169 फिल्में दी हैं.
https://www.instagram.com/reel/DSH6rIgj7TB/?utm_source=ig_web_copy_link