एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर एक खबर आई है. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण मैडॉक के ‘स्त्री यूनिवर्स’ में शामिल हो सकती हैं.
Entertainment News Update in Hindi: रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके बताया है.
साउथ फिल्मों और बॉलीवुड एक्ट्रेस राशी खन्ना का आज जन्मदिन है. ‘120 बहादुर’ की एक्ट्रेस इस साल 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. राशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 की हिट फिल्म ‘मद्रास कैफे’ से की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर जॉन अब्राहम के साथ काम किया था. इसके बाद उन्होंने साउथ की फिल्मों में अपना काफी नाम कमाया. इन दिनों वो फिल्म ‘120 बहादुर’ में नजर आ रही हैं. राशी खन्ना के अलावा, आज साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज का भी आज जन्मदिन है, निवेथा भी इस साल अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके अलावा, कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने दूसरे दिन 17 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने पूरे भारत में 33 करोड़ की कमाई की है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में बीते दिन घर का रूल तोड़ने पर बीबी हाउस से बेघर कर दिया गया है. इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दिखाया गया है कि आज के शो के स्टेज पर माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख और फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी आने वाले हैं. ये सभी सेलिब्रिटी गेस्ट एक-एक करके सभी घरवालों का टेस्ट लेंगे. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के ससुर को ब्रेन हेमरेज हो गया है, जिसके बाद उनके ससुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने ससुर की तबियत के बारे में क्या कुछ कहा है? पढ़ें पूरी खबर...
सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' से अशनूर कौर के एविक्ट होने पर टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर भड़क गई. उन्होंने अशनूर कौर के एविक्शन पर शो के मेकर्स के फैसले ‘हिपोक्रेसी’ बताया है. पढ़ें पूरी खबर...
कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ली मून-सू (Lee Moon-soo) का निधन हो गया है. उन्होंने 76 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उन्होंने 'बैकस्ट्रीट रूकी,' 'गोब्लिन,' और 'हैलो घोस्ट' जैसे हिट कोरियन ड्रामा में काम किया है. पढ़ें पूरी खबर...
Dunia hiburan Korea Selatan berduka atas meninggalnya aktor Lee Moon Soo pada usia 76 tahun. Ia dikenal sebagai legenda teater dengan karya-karya luar biasa.https://t.co/ihfR8qY1RS
— detikcom (@detikcom) November 30, 2025
रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके बताया कि ये 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/DRqz6M-EqJU/?utm_source=ig_web_copy_link
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और दिग्गज एक्टर एमएस उमेश का निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनका 30 नवंबर की सुबह रविवार को किदवई अस्पताल में निधन हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...
ಕನ್ನಡ ಚಿತ್ರರಂಗದ ಪ್ರಸಿದ್ಧ ಹಾಸ್ಯ ಕಲಾವಿದ ಎಂ.ಎಸ್. ಉಮೇಶ್ ಅವರು ವಿಧಿವಶರಾದ ಸುದ್ದಿ ದುಃಖತರಿಸಿದೆ. ರಂಗಭೂಮಿಯಿಂದ ಆರಂಭವಾದ ಅವರ ಕಲಾಜೀವನ ಸಿನಿಮಾರಂಗ ಮತ್ತು ಕಿರುತೆರೆಯವರೆವಿಗೂ ವಿಸ್ತರಿಸಿ, ತಮ್ಮದೇ ಆದ ಛಾಪು ಮೂಡಿಸಿ ಪ್ರೇಕ್ಷಕರ ಮನಗೆದ್ದಿದ್ದರು. ಗೋಲ್ ಮಾಲ್ ರಾಧಾಕೃಷ್ಣ ಚಿತ್ರದಲ್ಲಿನ ಅವರ ‘ಸೀತಾಪತಿ’ ಪಾತ್ರ ಮರೆಯಲಾಗದು.… pic.twitter.com/LwwvmivhrC
— M B Patil (@MBPatil) November 30, 2025
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के स्टार राइटर टॉम स्टॉपर्ड का निधन हो गया है. फिल्म 'शेक्सपियर इन लव' के राइटर टॉम ने 88 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय और क्वीन कैमिला ने भी राइटर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पढ़ें पूरी खबर...
Tom Stoppard was my favourite playwright. He leaves us with a majestic body of intellectual and amusing work. I will always miss him. pic.twitter.com/c9c2Y3ohZn
— Mick Jagger (@MickJagger) November 29, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने दूसरे दिन 17 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने पूरे भारत में 33 करोड़ की कमाई की है.
https://www.instagram.com/p/DRq3SN2E-D2/?utm_source=ig_web_copy_link
साउथ फिल्मों और बॉलीवुड एक्ट्रेस राशी खन्ना का आज जन्मदिन है. '120 बहादुर' की एक्ट्रेस इस साल 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. राशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 की हिट फिल्म 'मद्रास कैफे' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर जॉन अब्राहम के साथ काम किया था. इसके बाद उन्होंने साउथ की फिल्मों में अपना काफी नाम कमाया. सुपरहिट वेब सीरीज 'फर्जी' में राशी ने शाहिद कपूर संग काम किया था. इन दिनों वो फिल्म '120 बहादुर' में नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DRlu8xPEbcU/?utm_source=ig_web_copy_link