Monday, 8 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Entertainment News: Bigg Boss 19 का नया कैप्टन कौन? डेमोक्रेसी से पलटी बाजी

Entertainment News in Hindi: सिंगर राजवीर जवंदा के निधन से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. बॉलीवुड, टीवी, ओटीटी, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और हॉलीवुड जगत की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News Update in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ के नए कैप्टन के नाम का खुलासा हो गया है. अरबाज खान और शूरा खान अब बेटी को अस्पताल से घर ले आए हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. कहीं शादी का माहौल है, तो कहीं गम के बादल छाए हुए हैं. किसी को हाईकोर्ट से राहत मिली है, तो कहीं नेशनल टीवी पर बड़े पंगे हो रहे हैं. मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन हो गया है और सभी फैंस और इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्टर एलन कपूर ने गर्लफ्रेंड रविरा भारद्वाज संग शादी कर ली है. इसके अलावा ‘बिग बॉस 19’ के घर में भी लगातार तमाशे हो रहे हैं. ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की परफॉरमेंस बिगड़ती नजर आ रही है.

सिनेमा जगत की हर हलचल पर E24 की नजर बनी हुई है. आप भी छोटे और बड़े पर्दे की पल-पल की खबर रखना चाहते हैं, तो जुड़े रहिए E24 के लाइव के साथ. यहां आपको हर छोटी से बड़ी जानकारी सबसे जल्दी और आसानी से मिल जाएगी. तो चलिए E24 के लाइव में देखते हैं कि इस वक्त इंडस्ट्री में क्या चल रहा है?

17:46 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'वॉर 2' की ओटीटी रिलीज डेट हुई अनाउंस

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'वॉर 2' 9 अक्टूबर को 'नेटफ्लिक्स' पर स्ट्रीम होने वाली है. इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर ने पहली बार साथ काम किया है. इसके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/DPiqYKcjdt_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3c103565-8e1f-41d0-97db-a43d9ba2f618

17:44 (IST) 8 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: नेहल बनीं घर की नई कैप्टन

लगातार 2 हफ्तों से फरहाना भट्ट के हाथ में घर की कमान थी. अब घर के नए कैप्टन का चुनाव हो गया है. नेहल चूडास्मा को डेमोक्रेसी के जरिए चुना गया है. उन्हें मेजोरिटी वोट्स मिले हैं.

16:41 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अरबाज खान की बेटी की पहली झलक आई सामने

अरबाज खान और शूरा खान अब अपनी बेटी के साथ अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पहुंच गए हैं. अस्पताल से निकलते हुए अरबाज का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वो अपनी लाडली को थामे हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल भी देखने को मिल रही है.

https://www.instagram.com/p/DPiz-yVkwmo/

16:00 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: बादशाह ने राजवीर जवंदा के निधन पर जाहिर किया दुख

सिंगर और रैपर बादशाह ने राजवीर जवंदा के निधन पर दुख जताते हुए पोस्ट शेयर किया है. बादशाह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर करते हुए लिखा, 'रेस्ट इन पीस भाई राजवीर जवंदा.'

14:52 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: राजवीर जवंदा के निधन पर शोक जताने के लिए गुरदास मान के पास नहीं हैं शब्द

पंजाब के मशहूर सिंगर गुरदास मान ने राजवीर जवंदा के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राजवीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि इस शख्स के जाने से मैं क्या महसूस कर रहा हूं.'

14:26 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सरगुन मेहता ने राजवीर जवंदा के निधन पर क्या कहा?

सरगुन मेहता ने सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर दुख जताया है. एक्ट्रेस ने वाहेगुरू से सिंगर राजवीर के परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना भी की है. सरगुन मेहता ने राजवीर जवंदा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'बहुत जल्दी बहुत दूर चले गए. आपकी आवाज पूरे पंजाब में हमेशा गूंजती रहेगी. वाहेगुरू आपकी आत्मा को आशीर्वाद दें और आपके परिवार को शक्ति दें.'

https://www.instagram.com/p/DPinSqJjYo4/?hl=en

14:06 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: गिप्पी ग्रेवाल ने राजवीर जवंदा के आखिरी दिनों को किया याद

सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर गिप्पी ग्रेवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया है. गिप्पी ग्रेवाल ने राजवीर जवंदा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इससे मेरा दिल खाली हो गया है, इस भयानक खबर के साथ जागना असहनीय है. मेरे भाई राजवीर, आपके आखिरी दिन इतने कठिन थे. आपने इतनी ताकत दिखाई. आप हमेशा हमारे दिलों, यादों और आत्माओं में रहेंगे.'

https://www.instagram.com/p/DPiio7gkqu_/

13:57 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर हुआ आउट

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को दर्शकों से काफी रिस्पांस मिल रहा है. जारी किए गए ट्रेलर से दर्शक ये अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में जूनून भरी लव स्टोरी देखने को मिलेगी. ट्रेलर में एक बढ़कर एक बेहतरीन डायलॉग सुनने को मिले. फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

https://www.youtube.com/watch?v=y9jtbWNAvXc&list=RDy9jtbWNAvXc&start_radio=1

13:46 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: एक्ट्रेस नीरू बाजवा का राजवीर जवंदा के निधन से टूटा दिल

नीरू बाजवा ने सोशल मीडिया पर राजवीर जवंदा की तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'यंग और प्रोमिसिंग लाइफ के दुखद नुकसान से दिल टूट गया. राजवीर जवंदा के परिवार और प्रियजनों के लिए गहरी संवेदनाएं भेज रही हूं. इस अकल्पनीय समय में आपको शक्ति और शांति मिले. बहुत जल्द बहुत दूर चले गए, लेकिन कभी भुलाए नहीं जा सकोगे.'

https://www.instagram.com/p/DPiTrk1EagH/?hl=en

13:40 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: गुरु रंधावा ने राजवीर जवंदा के निधन पर दिया रिएक्शन

सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर सिंगर गुरु रंधावा ने दुख जाहिर किया है. गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ये बेहद दुखद है. उनके पूरे परिवार और फैंस को मेरी सांत्वना. मुझे याद है कि उनकी पहली परफॉरमेंस की रील देखकर उन्हें टेक्स्ट किया था. रेस्ट इन पीस पाजी.'

13:32 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सोनम बाजवा ने सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर जताया दुख

सिंगर राजवीर जवंदा के निधन के बाद सोनम बाजवा का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिंगर की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'एक यंग, टैलेंटेड खूबसूरत आत्मा बहुत जल्दी चली गई. रेस्ट इन पीस राजवीर. तुम्हें पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा.'

13:27 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दुलकर सलमान को हाई कोर्ट से मिली राहत

दुलकर सलमान फर्जी पंजीकरण कार मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. कस्टम विभाग ने एक्टर की कुछ लग्जरी कारों को जब्त किया था. अब इस मामले में केरल हाईकोर्ट से एक्टर को राहत मिल गई है. कस्टम विभाग से भी इस मामले में जवाब मांगा गया है.

12:54 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'सारा खान ने फिर की शादी

एक्ट्रेस सारा खान ने दूसरी बार शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने कृष पाठक के साथ सिंपल कोर्ट मैरिज की है. अब उन्होंने फोटोज पोस्ट करके फैंस को इसकी जानकारी दी. सारा और कृष की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर

12:31 (IST) 8 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'दीया और बाती हम' एक्टर एलन कपूर ने गर्लफ्रेंड संग की शादी

'दीया और बाती हम' फेम एक्टर एलन कपूर ने गर्लफ्रेंड रविरा भारद्वाज से 7 अक्तूबर को शादी कर ली. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर कपल ने फैंस को सरप्राइज दिया है. इस बीच डेस्टिनेशन वेडिंग की झलक देखकर फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPhBuJIiWhN/?img_index=2

First published on: Oct 08, 2025 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.