---विज्ञापन---

live

Entertainment LIVE: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली रामलला के दर्शन करने पहुंचे अयोध्या, हनुमान गढ़ी में भी टेका माथा

Entertainment LIVE में आपका स्वागत है, यहां आपको मिलेंगी फिल्मी दुनिया की सबसे नई, दिलचस्प और एक्सक्लूसिव खबरें। तो ग्लैमर, गॉसिप और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहिए सिर्फ E24 के साथ...

नमस्कार! E24 के ‘Entertainment Live’ में आपका स्वागत है। यहां हम आपके लिए लेकर आते हैं बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और ग्लोबल एंटरटेनमेंट की सबसे ताजा, मसालेदार और एक्सक्लूसिव खबरें। सबसे पहले Cannes Film Festival 2025 अपने आखिरी दिन पर पहुंच चुका है और इस मौके पर सितारों ने रेड कार्पेट पर जमकर जलवा बिखेरा। आलिया भट्ट ने Gucci की साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा। वहीं सलमान खान ने अपने क्लासिक लुक और हाई सिक्योरिटी के साथ अपने दोस्त की शादी में पहुंचे। इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, फिल्म इंडस्ट्री ने भावुक होकर अभिनेता मुकुल देव को श्रद्धांजलि दी। अब रुख करते हैं इस हफ्ते की फिल्मों की ओर, राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’, सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ और तुषार कपूर की ‘कंपकंपी’तीनों फिल्मों ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही आज का दिन भी खास है क्योंकि आज करण जौहर, कुनाल खेमू और गुलशन देवय्या अपना जन्मदिन मना रहे हैं। तो बने रहिए हमारे साथ, क्योंकि E24 पर एंटरटेनमेंट की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सबसे तेज!

13:49 (IST) 25 May 2025
Luka Chuppi 2 में शरवरी वाघ संग रोमांस करेंगे वरुण धवन

'लुका-छुपी' को ऑडियंस का काफी प्यार मिला था। इसमें कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं अब इसका सेकंड पार्ट भी आने वाला है। जिसमें वरुण धवन और शरवरी वाघ नजर आएंगे। पीपिंगमून के मुताबिक दोनों की जोड़ी ने कृति और कार्तिक को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है। वहीं लक्ष्मण उतेकर इस मूवी को डायरेक्ट नहीं करेंगे। ये मूवी भी पहले पार्ट की तरह ही कॉमेडी रोमांटिक मूवी होगी। बता दें 25 करोड़ रुपये के बजट में बने पहले पार्ट ने ने 100 करोड़ की कमाई की थी।

13:11 (IST) 25 May 2025
OTT पर आई Sikandar, Salman Khan ने अलग अंदाज में शेयर किया प्रोमो

सलमान खान की एक्शन-ड्रामा मूवी 'सिकंदर' नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। सलमान खान ने अपने अलग अंदाज में इस बात की घोषणा की। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर नया प्रोमो जारी किया, जिसमें वो नेटफ्लिक्स के ऑफिस की तरफ जा रहे हैं और लिफ्ट में गुंडों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। सलमान ने अपने फैंस से मूवी को ओटीटी पर देखने के लिए भी कहा। आप इस मूवी को रविवार के दिन अपनी फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DKEJtZ9oIT_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a5593b0c-7ff8-459e-9e65-2f9dc25cd287

12:55 (IST) 25 May 2025
आयशा खान ने लेटेस्ट पोस्ट में दिखाया अपनी लाइफ की झलकियां

आयशा खान ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है इसमें उन्होंने कई लोगों के साथ फोटोज भी देखने को मिल रही हैं। इसमें उन्होंने अपनी लाइफ की कुछ यादगार झलकियों को दिखाने की कोशिश की है। इस पोस्ट में उन्होंने आज्जी की सादगी भरी सीखों, स्कूल और पुराने घर की यादों, और आशा मैम जैसे प्रेरणादायक शिक्षकों के प्रभाव को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे समय के साथ स्ट्रगल और जिम्मेदारियां बढ़ती गईं, लेकिन परिवार का साथ और मूल्यों की अहमियत बनी रही। आयशा ने यह भी बताया कि जब उन्होंने कमाना शुरू किया, तो अपने माता-पिता को मुंबई बुला लिया, जिससे उनका फ्लैट एक सच्चे 'घर' में बदल गया। उनकी यह पोस्ट जीवन के छोटे-छोटे पलों की गहराई और परिवार के महत्व को दर्शाती है।

12:23 (IST) 25 May 2025
'हेरा फेरी 3' विवाद: परेश रावल ने कानूनी जवाब से तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जब अक्षय कुमार की टीम ने कानूनी कार्रवाई की, तो मामला और बिगड़ गया। अब एक्टर परेश रावल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्होंने फिल्म से अलग होने और काम छोड़ने के अपने हक को लेकर एक कानूनी जवाब भेज दिया है। उन्होंने रविवार को X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि उनके वकील अमीत नाइक ने अक्षय कुमार की टीम को जवाब भेजा है और जैसे ही वो इसे पढ़ेंगे, सारा विवाद खत्म हो जाएगा। ये बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर केस किया है। साथ ही यह भी चर्चा थी कि परेश रावल ने फिल्म के लिए करीब साढ़े तीन मिनट के सीन शूट कर लिए हैं, लेकिन IANS की रिपोर्ट में एक सूत्र ने इस बात को गलत बताया है।

11:50 (IST) 25 May 2025
सुधांशु पांडे की आशा भोसले संग खास जुगलबंदी, जल्द आ रहा 'बैंड ऑफ बॉयज' का नया गाना

सुधांशु पांडे इन दिनों बहुत उत्साहित हैं क्योंकि उनकी म्यूजिक बैंड बैंड ऑफ बॉयज अब दिग्गज गायिका आशा भोसले के साथ मिलकर नया गाना बना रही है। सुधांशु कहते हैं कि यह उनके लिए भावनात्मक रूप से खास है क्योंकि जब साल 2002 में बैंड की शुरुआत हुई थी, तब आशा जी ने ही उन्हें प्रोत्साहित किया था। बैंड में सुधांशु के अलावा करन ओबेरॉय, सिद्धार्थ हल्दीपुर और आशा जी के नाती चिनटू भोसले भी हैं। सुधांशु कुछ सालों तक एक्टिंग पर ध्यान देने के लिए बैंड से दूर हो गए थे, लेकिन पिछले साल फिर जुड़ गए। उन्होंने बताया है कि आशा जी 92 साल की उम्र में भी बेहद ऊर्जावान हैं और उनका साथ पाकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। बैंड ने आशा जी के घर में ही गाने की शूटिंग कीक्योंकि वे उम्र का ध्यान रखते हुए उन्हें ज्यादा परेशान नहीं करना चाहते थे।

11:19 (IST) 25 May 2025
हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे विराट-अनुष्का, हाथ जोड़कर किए दर्शन

अनुष्का शर्मा और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली, अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे। सोशल मीडिया पर उनकी मंदिर के अंदर की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में दोनों को मंदिर में हाथ जोड़े हुए साथ खड़ा देखा गया। दोनों की भगवान की भक्ती में डूबे हुए नजर आए।

#watchpic.twitter.com/pJAGntObsE

— ANI (@ANI) May 25, 2025

11:09 (IST) 25 May 2025
बाबा साहेब पर बयान देकर फंसीं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर को बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ये बयान उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान सुचित्रा त्यागी को दिए एक इंटरव्यू में दिया, जहां वह अपनी फिल्म होमबाउंड और उसमें आंबेडकर से जुड़े एक किरदार के बारे में बात कर रही थीं। उनके विचार लोगों को समझ में नहीं आए और कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। इस इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं।

10:41 (IST) 25 May 2025
पवन कल्याण का तेलुगु इंडस्ट्री पर साधा निशाना

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए सरकार बने एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात नहीं की है। उन्होंने कहा कि जब सरकार फिल्म इंडस्ट्री को "इंडस्ट्री का दर्जा" देने और इसे और बेहतर बनाने की सोच रही है, तब भी फिल्म जगत के लोगों में सरकार के प्रति न तो कोई सम्मान है और न ही कृतज्ञता। पवन कल्याण ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माता सिर्फ अपनी फिल्मों की रिलीज़ के समय सरकार के पास आते हैं, लेकिन इंडस्ट्री के विकास के लिए कोई एकजुट प्रयास नहीं करते। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान जो अपमान हुआ था, उसे भी फिल्म इंडस्ट्री अब भूल चुकी है। उन्होंने सलाह दी कि निर्माता एक साथ मिलकर अपने मुद्दों पर खुलकर बात करें, ताकि सरकार भी सही तरह से उनकी मदद कर सके।

09:55 (IST) 25 May 2025
भगवद गीता के श्लोक के साथ कान्स में छाईं ऐश्वर्या राय बच्चन, एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया पोस्ट

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपनी दूसरे लुक की नई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने एक खूबसूरत काले रंग का गाउन पहना हुआ है, जिसे एक खास केप के साथ पूरा किया गया है। इस केप पर भगवद गीता का संस्कृत श्लोक लिखा हुआ है, जो उनकी ड्रेस को खास और अनोखा बनाता है। जैसे ही ऐश्वर्या ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें 'ओरिजिनल क्वीन' कहा। यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई।

09:38 (IST) 25 May 2025
'द सीक्रेट एजेंट' ने बटोरे दो बड़े पुरस्कार

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह 24 मई फ्रांस के कान्स में आयोजित हुआ। यहां पर जूलियट बिनोचे की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने विजेताओं की घोषणा की। प्रतिष्ठित पाल्मे डी'ओर पुरस्कार ईरानी निर्देशक जाफर पनाही को उनकी फिल्म "ए सिंपल एक्सीडेंट" के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार खास इसलिए भी रहा क्योंकि पनाही 14 साल के जर्नी प्रतिबंध के बाद कान्स में लौटे थे। उन्होंने पहले भी "द व्हाइट बैलून", "क्रिमसन गोल्ड", "दिस इज नॉट ए फिल्म" और "3 फेसेज" जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है। वहीं, फिल्म "द सीक्रेट एजेंट" को दो पुरस्कार मिले, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (वाग्नेर मौरा) और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (क्लेबर मेंडोंका फिल्हो)।

09:18 (IST) 25 May 2025
सलमान खान शादी में हाई सिक्योरिटी के साथ पहुंचे

मुंबई में एक भव्य शादी समारोह में सलमान खान ने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली। ग्रे सूट और सिग्नेचर ब्रेसलेट में उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पपराजी वीडियो में उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच शादी हॉल में प्रवेश करते देखा गया। उनकी एंट्री से पहले ही वेन्यू के बाहर भारी भीड़ जमा थी। सुरक्षा के बावजूद फैंस उन्हें देखने के लिए बेकाबू हो गए और कार्यक्रम से निकलते वक्त भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

08:41 (IST) 25 May 2025
करण जौहर का बर्थडे आज

करण जौहर आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने पिता यश जौहर की विरासत को बखूबी संभालते हुए उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस को बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में बदल दिया। निर्देशन, प्रोडक्शन, राइटिंग और होस्टिंग जैसे कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके करण ने न सिर्फ नए टैलेंट को मंच दिया, बल्कि भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा भी दी। उनके जीवन में एक ऐसा दौर भी आया था, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन उस संघर्ष ने ही उन्हें और मजबूत बनाया और आज वे जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं।

08:24 (IST) 25 May 2025
कान्स 2025 में आलिया भट्ट ने गुच्ची की पहली साड़ी पहन रचा इतिहास

आलिया भट्ट ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपने शानदार लुक से सभी का ध्यान खींचा। इवेंट से उनका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन असली महफिल उन्होंने तब लूटी जब वह रेड कार्पेट पर Gucci द्वारा डिजाइन किए गए पहले साड़ी-इंस्पायर्ड आउटफिट में नजर आईं। यह आउटफिट पूरी तरह पारंपरिक साड़ी तो नहीं था, लेकिन इसकी डिजाइन में भारतीय साड़ी की झलक और वेस्टर्न टच दिख रहा था। क्रिस्टल्स से सजे इस आउटफिट में जगह-जगह Gucci का लोगो भी प्लेस किया गया था। खुले बाल, मिनिमल जूलरी, हल्के ईयररिंग्स और नेकलेस के साथ आलिया ने इस लुक को बेहद एलीगेंट तरीके से कैरी किया। रेडिट पर भी उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इसे एक ऐतिहासिक और स्टाइलिश लम्हा बता रहे हैं।

First published on: May 25, 2025 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.