Saturday, 12 April, 2025

---विज्ञापन---

Engaged में डबल एविक्शन, JioHotstar पर रोका की जगह धोखा; दो कंटेस्टेंट बाहर

Engaged Roka ya Dhoka Double Eviction: उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल के शो एंगेज्ड में डबल एविक्शन हो गया है। शो में दो कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ हो गया है। आइए आपको भी बताते हैं कौन-कौन शो से आउट हुआ।

Engaged Roka ya Dhoka Double Eviction: उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल के रियलिटी शो ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ में डबल एविक्शन ऑडियंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आया। जहां फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि शो में इस हफ्ते कोई ‘रोका’ होगा, वहीं JioHotstar पर शो को देखने वाली ऑडियंस को बड़ा झटका लगा। इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ और दो कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया। आइए आपको भी बताते हैं ये दो कंटेस्टेंट्स कौन हैं?

डबल एविक्शन से ऑडियंस शॉक्ड

हर हफ्ते की तरह इस बार भी एविक्शन को लेकर चर्चा थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि एक साथ दो कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएंगे। शो के होस्ट ने जब इस डबल एविक्शन की घोषणा की, तो घर के सभी सदस्यों और दर्शकों को गहरा झटका लगा।

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: दीपिका के बाद अब इस टॉप कंटेस्टेंट पर मंडराया खतरा, क्या होगा शो से बाहर?

‘रोका’ की जगह मिला ‘धोखा’

आमतौर पर शो में हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट को एविक्शन से बचाने के लिए ‘रोका’ टास्क दिया जाता है, लेकिन इस बार इसकी जगह पूरी तरह से उल्टा हुआ। ‘रोका’ की उम्मीद लगाए बैठे कंटेस्टेंट्स को शो के मेकर्स ने ‘धोखा’ दिया और दो कंटेस्टेंट्स का शो से पत्ता कट गया।

कौन-कौन हुआ एविक्ट?

शो के इस हफ्ते के एविक्शन में दो मजबूत कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए। दोनों ही कंटेस्टेंट्स को कम वोट्स की वजह से बाहर कर दिया गया। दरअसल शो से करण राज और शिफत सेहगल का सफर खत्म हो चुका है। बता दें दोनों एक दूसरे को पास्ट में डेट कर चुके हैं। हालांकि शो में दोनों कंटेस्टेंट्स ने सिंगल बनकर एंट्री की थी। वहीं दोनों ने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में भी घर में चर्चा की। अब दोनों एक साथ घर से बाहर भी हो चुके हैं।

टेंशन में बाकी कंटेस्टेंट्स?

डबल एविक्शन के बाद घर के अन्य कंटेस्टेंट्स में डर और टेंशन बढ़ती दिखाई दी। हर कोई अब गेम पर ज्यादा अच्छे से फोक्स कर रहा है, क्योंकि अब किसी को नहीं पता कि आगे कौन-सा ट्विस्ट आने वाला है। आने वाले हफ्तों में शो में और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Mismatched फेम Prajakta Koli की शादी की रस्में शुरू, एक्ट्रेस ने मेहंदी सेरेमनी की दिखाई झलक

First published on: Feb 24, 2025 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.