Emraan Hashmi Health Update: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म ओजी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इमरान हाशमी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसे जानकर उनके फैंस परेशान हो जाएंगे। इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ नजर आने वाले हैं। मगर अब खबर सामने आई है कि एक्टर ने शूटिंग से ब्रेक ले लिया है, क्योंकि उनकी तबियत खराब हो गई है। आइए जानते हैं कि एक्टर इमरान हाशमी को क्या बीमारी हुई है, जिसकी वजह से उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लिया है।
यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर कैंसर, को-स्टार का आया रिएक्शन, बोले- अल्लाह तुम्हारे साथ है…
इमरान हाशमी को हुआ डेंगू
जहां एक तरह कोरोना के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं, वहीं, टाइगर 3 एक्टर इमरान हाशमी को डेंगू को हो गया है। ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान हाशमी एक्टर पवन कल्याण के साथ फिल्म ओजी की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव में आरे कॉलोनी में कर रहे थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
ओजी की शूटिंग पर लगा ब्रेक
इमरान हाशमी को लक्षण फील होने लगे थे, जिसकी वजह से उन्होंने अस्थायी तौर पर फिल्म की शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। ओजी से इमरान हाशमी अपना तेलुगु डेब्यू कर रहे हैं, जो 25 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। इमरान हाशमी की तबीयत की वजह से फिल्म की शूटिंग फिलहाल रुक गई है।
कैसी है इमरान हाशमी की तबीयत?
इमरान हाशमी को डेंगू हो गया है और फिलहाल वो आराम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ओजी के प्रोडक्शन के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि फिलहाल इमरान हाशमी ठीक हो रहे हैं। हालांकि प्रोडक्शन ने उम्मीद जताई है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही दोबारा से शुरू की जाएगी। हालांकि अभी तक उनकी बीमारी को लेकर एक्टर की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly नहीं, पॉपुलैरिटी में आगे निकली ये हसीना, जानें टॉप 10 में कौन-कौन?