Monday, 15 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Emmy Awards 2025: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर दमदार सीरीज तक, जानें किस-किस ने जीता अवॉर्ड; देखें लिस्ट

Emmy Awards 2025 Winner List: 77वें एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा, लिमिटेड सीरीज, कॉमेडी, और टॉक शो समेत 25 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए हैं। चलिए एक नजर एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की पूरी लिस्ट पर डालते हैं…

Emmy Awards 2025 का आगाज हो चुका है।
Emmy Awards 2025

Emmy Awards 2025 Winner List: लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में रविवार रात को 77वें एमी अवॉर्ड्स का आगाज हुआ। इस अवॉर्ड शो इवेंट में बेस्ट ड्रामा, लिमिटेड सीरीज, कॉमेडी, और टॉक शो समेत 25 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। इसके साथ ही बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और राइटर को भी अवॉर्ड दिए गए। इस शानदार अवॉर्ड शो में टीवी जगत के कई नामचीन चेहरे अपने ग्लैमर अवतार के साथ इवेंट में रंग बिखेरते नजर आए। इस अवॉर्ड शो में जहां ‘समबडी समव्हेयर’ ने अपनी जीत से सभी को हैरान कर दिया। वहीं, ‘एडोलसेंस’, ‘सेवरेंस’, ‘हैक्स’ और ‘द स्टूडियो’ भी अवॉर्ड जीतने वालों की लिस्ट में शामिल रहे हैं। चलिए एक नजर एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की पूरी लिस्ट पर डालते हैं…

विनर्स की लिस्ट

ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस

  • ब्रिट लोअर: सेवरेंस

कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर

  • सेठ रोजेन: द स्टूडियो

कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस

  • जीन स्मार्ट: हैक्स

कॉमेडी सीरीज में बेस्ट डायरेक्टर

  • सेठ रोजेन: द स्टूडियो
  • इवान गोल्डबर्ग: द ओनर

यह भी पढ़ें: 9 मंथ प्रेग्नेंट वाइफ को अकेले छोड़ने पर मजबूर हुए Rohit Purohit, दूरियां होने पर छलका दर्द

लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज और फिल्म में बेस्ट एक्टर

  • ओवेन कूपर: एडोलसेंस
  • लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज और फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस
  • क्रिस्टिन मिलियोटी: द पेंगुइन

आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज

  • द डेली शो
  • जिमी किमेल लाइव!
  • द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट

लिमिटेड सीरीज में बेस्ट राइटिंग सीरीज

  • अडोलेसेंस

ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्टर

  • स्टर्लिंग के. ब्राउन: पैराडाइज
  • गैरी ओल्डमैन: स्लो हॉर्सेस
  • पेड्रो पास्कल: द लास्ट ऑफ अस
  • एडम स्कॉट: सेवरेंस

यह भी पढ़ें: Mirai, Bhaagi 4 और The Conjuring 4 से आगे निकली Demon Slayer, कमाई पहुंची 3400 करोड़ के पार

कॉमेडी सीरीज के लिए आउटस्टैंडिंग राइटिंग

  • सेठ रोजेन
  • इवान गोल्डबर्ग
  • पीटर ह्यूक
  • एलेक्स ग्रेगरी
  • फ्रिडा पेरेज
  • द स्टूडियो
First published on: Sep 15, 2025 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.