Elvish Yadav In Laughter Chefs 2: एल्विश यादव पर एक तरफ जहां रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल और इसकी तस्करी का आरोप है वहीं इन दिनों वह टीवी शो में नजर आ रहे हैं। इस शो में वह अपने अंदाज से दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। अब FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में उनके होने पर कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने एल्विश को शो से तुरंत हटाने की मांग की है। आइए जानते हैं कि अब आगे क्या होने वाला है।
FWICE ने जताई कड़ी आपत्ति
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं। लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के कुछ दिनों बाद उनपर रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी और इस्तेमाल से जुड़े आरोप लगे थे। इन आरोपों के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस शो में एल्विश की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति जताई है और कलर्स चैनल को लेटर लिखकर उन्हें शो से हटाने की मांग की है।
एल्विश यादव पर लगे गंभीर आरोपों ने बढ़ाई मुश्किलें
FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने अपने लेटर में लिखा कि एल्विश यादव का प्रमोशन किसी भी तरह से एक्सेप्टेबल नहीं है। उन्होंने कहा, “एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टियों के दौरान सांप के जहर की तस्करी और इसके इस्तेमाल के आरोप हैं। वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरंग के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी। जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी हुई थी।”
View this post on Instagram
युवाओं पर गलत असर डालने का आरोप
बीएन तिवारी ने यह भी कहा कि एल्विश यादव को देश के युवा आइडल की तरह देखते हैं। लेकिन उनकी हरकतें उन्हें इल्लीगल एक्टिविटी में शामिल होने के लिए इनफ्लुएंस कर सकती हैं। उन्होंने कहा, “हम उनके उन सभी कामों की कड़ी निंदा करते हैं जो समाज और देश के मूल्यों के खिलाफ हैं।”
यह भी पढे़ं: ‘लोग मुझे मारना चाहते हैं, मैं बहुत डरा हुआ हूं…’ , Ranveer Allahbadia के नए पोस्ट में किया बड़ा खुलासा
चैनल से एल्विश को हटाने की अपील
FWICE अध्यक्ष ने अपने लेटर में साफ कहा कि कलर्स चैनल को तुरंत एल्विश यादव से अपना जुड़ाव खत्म कर लेना चाहिए। उन्होंने लिखा, “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि समाज और देश की भलाई के लिए आप एल्विश यादव को शो से बाहर कर दें। हमें उम्मीद है कि आप इस मामले की गंभीरता को समझेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।” इस लेटर के सामने आने के बाद यह मामला और गंभीर बहस का रूप ले चुका है। अब सभी की नजर कलर्स चैनल के जवाब पर टिकी हुई है कि वे एल्विश यादव को ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से हटाते हैं या नहीं।