Elvish Yadav Latest Controversy: बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। यूट्यूब पर उनके व्लॉग से लेकर पॉडकास्ट खूब चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार वह विवादों में घिर गए हैं। गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर किस मामले में उनपर एफआईआर दर्ज करने के आदेश आए हैं, क्या है पूरा मामला?
क्या हैं आरोप?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीपुल फॉर एनिमल्स (PFA) के मेंबर सौरभ गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराया है। उन्होंने एल्विश यादव पर जबरदस्ती घर में घुसने, धमकाने और पीछा करने के आरोप लगाए हैं। सौरभ का कहना है कि उन्हें एल्विश और उनकी गैंग से खतरा फील होता है।
पुलिस के कार्रवाई न करने के बाद कोर्ट पहुंचा मामला
सौरभ गुप्ता ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सौरभ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से FIR दर्ज करने का आदेश जारी हुआ। सौरभ गुप्ता, जो मेनका गांधी के NGO पीएफए से जुड़े हैं उन्होंने बताया कि 10 मई 2024 को एल्विश यादव और उनके दोस्त 3-4 गाड़ियों में उनका पीछा कर रहे थे। जान बचाने के लिए सौरभ गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित गौर कैस्केड्स सोसाइटी में रात 1:30 बजे घुस गए।
Youtuber Elvish Yadav New Trouble: यूट्यूबर एल्विश यादव के ख़िलाफ़ गाजियाबद न्यायालय ने मुक़दमा दर्ज करने का आदेश दिया है. #ElvishYadav #YouTubeNews #LegalTrouble #GhaziabadCourt #PFA #ManekaGandhi #AnimalRights #Controversy #IndianYouTuber #ElvishCase pic.twitter.com/buhdRGeGoG
— Update India (@UpdateIndia_TV) January 25, 2025
यह भी पढे़ं: Sunny Leone संग Karan Veer का इंटीमेट सीन देखा क्या? Ragini MMS 2 में हुआ हिट
सोशल मीडिया दी जा रही थीं धमकियां
सौरभ गुप्ता का दावा है कि एल्विश यादव और उनके भाई सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें लगातार धमकी देते रहते हैं। उनकी धमकियों के कारण ही उन्होंने कुछ महीने पहले अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया था। सौरभ ने यह भी आरोप लगाया कि एल्विश ने एक वीडियो के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। गाजियाबाद कोर्ट के इस फैसले पर अब तक एल्विश यादव की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। अब देखना होगा कि वह इस मामले में क्या सफाई देते हैं और पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
यह भी पढे़ं: खुद का पिंडदान करने पर क्या बोलीं Mamta Kulkarni, किन्नर अखाड़ा ही क्यों चुना?