बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जो कम उम्र में इंडस्ट्री को अलविदा कह गए। कुछ का निधन तो तब हुआ जब वो अपने करियर के पीक पर थे। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो भी अपने करियर में सबसे ऊपर थी जब उनकी मौत से इंडस्ट्री में खलबली मच गई। जी हां हम बात कर रहे हैं दिव्या भारती (Divya Bharti) की। बॉलीवुड में कई रिजेक्शन के बाद भी उन्होंने बहुत छोटी उम्र में स्टारडम हासिल किया। मौत से पहले उनके पास 12 फिल्में थीं जो अधूरी रह गईं। जब उनकी सुसाइड की खबर सामने आई तब हर कोई शॉक्ड था। 5 अप्रैल 1993 में उन्होंने आखिरी सांस ली थी। हालांकि आज तक उस राज से कभी पर्दा नहीं उठ पाया कि आखिर दिव्या के साथ उस रात क्या हुआ था? आइए आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Jaat X Review: सनी देओल की एंट्री पर सीटियों से गूंजा थिएटर, मूवी पर क्या बोली पब्लिक?
करियर के पीक पर जिंदगी खत्म
दिव्या भारती महज 19 साल की उम्र में उस मुकाम पर थीं जहां एक्टर्स को जाने में कई साल लग जाते हैं। दुनिया उनके कदमों में थी। कहा जाता है कि 5 अप्रैल, 1993 की रात को नशे की हालत में वो छत से कूद गई थीं और उनकी मौत हो गई। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि उनकी मौत अभी भी सीक्रेट है। सवाल उठते हैं कि वो नशे की हालत में कैसे अपार्टमेंट की खिड़की पर चढ़कर कूद सकती हैं? सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही दिव्या की जिंदगी भी करियर के पीक पर खत्म हो गई।
शाहरुख खान के साथ दो फिल्में
दिव्या भारती ने अपने करियर में शाहरुख खान के साथ दो फिल्में की हैं। बता दें शाहरुख की पहली मूवी दिव्या के साथ दीवाना नहीं बल्कि ‘दिल आशना है’ होने वाली थी। लेकिन मूवी बाबरी मस्जिद विवाद की वजह से देरी से रिलीज हुई। इस मूवी में हेमा मालिनी भी थीं। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में दिव्या भारती की खूब तारीफ भी की थी। उनके जाने के बाद उन्होंने दुख जताते हुए कहा था कि हमें खेद है कि हमने इतनी बेहतरीन अदाकारा को खो दिया।
12 फिल्में रही अधूरी
साल 1992 में दिव्या की दो फिल्में ‘दीवाना’ और ‘शोला और शबनम’ रिलीज हुईं। दोनों ही मूवी सुपरहिट साबित हुईं। इन फिल्मों ने उनके स्टारडम में चार चांद लगा दिए थे। जब उनकी मौत हुई उस वक्त भी उनके पास 12 फिल्में थीं जो अधूरी ही रह गईं। निर्माता और निर्देशक पहलाज निहलानी ने दिव्या के काम की तारीफ करते हुए कहा था कि वो अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहती थीं। मुझे याद है कि एक बार शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी लेकिन वो तब भी अगले दिन शूटिंग पर आई थी।
इन फिल्मों से हुई रिजेक्ट
एक्ट्रेस कई फिल्मों से रिजेक्ट भी हो चुकी हैं। इसके बाद भी उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई। बॉलीवुड की कई हिट मूवीज सबसे पहले उन्हें ऑफर हुई थी लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था। इन मूवीज में ‘लाडला’, ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘धनवान’, ‘विजयपथ’, ‘अंगरक्षक’, ‘राधा का संगम’ और ‘हलचल’ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ताहिरा कश्यप को दोबारा कैंसर क्यों? क्या है जानलेवा बीमारी की वापसी की वजह