Saturday, 19 April, 2025

---विज्ञापन---

ताहिरा कश्यप को दोबारा कैंसर क्यों? क्या है जानलेवा बीमारी की वापसी की वजह

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को फिर से कैंसर हो गया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये जानलेवा बीमारी शरीर में दोबारा क्यों एक्टिव हो जाती है?

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप को एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इसके बाद से उनकी फैमिली और उनके फैंस ताहिरा का हौसला बढ़ा रहे हैं। ताहिरा को पहली बार साल 2018 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था। करीब 7 साल तक चले इलाज के बाद एक्ट्रेस को इससे मुक्ति मिली थी। वहीं एक बार फिर वो इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गई हैं। आइए हम आपको आज बताते हैं कि एक बार इलाज कराने के बाद दोबारा से ये गंभीर बीमारी कैसे एक्टिव हो जाती है।

यह भी पढ़ें: ‘लड़की में दम है…’, अपूर्वा मखीजा के सपोर्ट में उतरे फैंस; कमबैक वीडियो हुआ वायरल

ताहिरा ने फैंस को दी सलाह

ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए फैंस को अलर्ट भी किया। उन्होंने लिखा कि सात साल की तकलीफ के बाद मैं एक बार फिर इस दर्द का सामना करूंगी। ये मेरे लिए राउंड 2 है। लोगों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों को रेगुलर टेस्टिंग करवाते रहना चाहिए। अब सवाल ये उठता है कि ये दोबारा कैसे लौट आता है?

क्या है वापसी की वजह?

दरअसल कई बार इलाज के दौरान कैंसर की कुछ सेल्स रह जाती हैं। इस वजह से शरीर में ये फिर से एक्टिव हो जाता है। इन्हें एबनॉर्मल सेल कहा जाता है। यदि इलाज और स्क्रीनिंग सही से नहीं होती तो इसका फिर से एक्टिव होना संभव हो जाता है। अगर आपने अपना इलाज पूरा करवा लिया और कैंसर मुक्त हो गए लेकिन कुछ सेल्स रह गए तो चांस होते हैं कि ये कई साल बाद भी एक्टिव हो सकता है।

क्या कहते हैं डॉक्टर?

News 24 की रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद के ऑनकोलॉजिस्ट डॉक्टर विक्रम सिंघल बताते हैं कि ये भी कैंसर के स्टेज पर डिपेंड करता है। कैंसर जब होता है तो वो एक सेल से कई सेल तक फैलता है और ग्रो करता है। कुछ सेल्स शरीर के हिस्से में अपनी म्यूटेशन कर लेती हैं और वो एक ट्यूमर बन जाता है जिससे बाद में वो कैंसर का रूप ले लेता है। ये ही वजह है कि इलाज के बाद कुछ सेल्स रह जाती हैं और कैंसर फिर से एक्टिव हो जाता है।

यह भी पढ़ें: क्या अपूर्वा मखीजा ने की थी सुसाइड की कोशिश? रिबेल किड ने रो-रोकर बताया दर्दनाक किस्सा

First published on: Apr 10, 2025 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.